Chhattisgarh Road accident: बिलासपुर नेशनल हाइवे पर ग्राम टेमरी मीत द ढाबा के पास हादसा खड़े ट्रेलर से टकराने के बाद कंटेनर में लगी आग, ड्राइवर-कंडक्टर जिंदा जले।
अविजीत वानी ✍️
28 जून 2024
रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे स्थित ग्राम टेमरी में मीत ढाबा के पास खड़े ट्रेलर से स्कूटी से भरा कंटेनर टकरा गया। टक्कर के चलते ट्रेलर में आग लग गई, जिसके कारण उसमें सवार ड्राइवर व कंडक्टर जिंदा जल गए। घटना बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात लगभग 2 बजे की है।जानकारी के अनुसार टेमरी स्थित मीत ढाबा के पास कोयले से भरी एक ट्रेलर क्रमांक- सीजी 12 बीजे 6820 पहले से ब्रेक डाउन होकर खड़ा हुआ था। तभी बिलासपुर की ओर से आ रहा स्कूटी से भरा कंटेनर एनएल 01 एजी 8038 ट्रेलर के पीछे से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर के केबिन के परखच्चे उड़ गए। एक बड़े धमाके के साथ कंटेनर में भीषण आग लग गई। इस दौरान कंटेनर में सवार ड्राइवर और कंडक्टर जिंदा जलकर मर गए। दोनों के शव बुरी तरह जल चुके थे। सिर्फ मानव कंकाल ही बचा हुआ मिला। कंटेनर में दिए मोबाइल नंबर से संपर्क करने पर मृतकों की शिनाख्त हो पाई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंटेनर में आग लगने के बाद बम की तरह एक-एक धमाके होते गए। किसी को आग बुझाने की हिम्मत नहीं हुई। देखते ही देखते कंटेनर आग के गोले में तब्दील हो गया। नांदघाट थाना प्रभारी अलीलचंद अपने दल बल के साथ रात्रि गश्त पर थे। घटना के कुछ मिनट पहले कंटेनर वाहन पुलिस गाड़ी से लगभग 200 मीटर के आगे चल रहा था। गश्त कर रही पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची।
बेमेतरा फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। तब तक कंटेनर वाहन में रखी लगभग 30 स्कूटी भी जलकर राख हो चुकी थी।
नांदघाट पुलिस को फिलहाल हादसे की स्पष्ट वजह नजर नहीं आ रही है। आशंका है कि कंटेनर में रखी स्कूटी में भी पेट्रोल भरा रहा होगा, जो कंटेनर में आग लगने पर धधक उठा। आग लगने से सुबह 6 बजे तक स्कूटी के टायर बम की तरह फूटते रहे। जेसीबी मशीन की मदद से कंटेनर को हटाया गया, तब जाकर जले हुए शवों को निकाला जा सका।
हादसे की पूरी वीडियो पास के ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। मौके पर पहुंचे एएसआई रघुवीर ध्रुव, हेड कांस्टेबल दुर्गेश तिवारी, योगेश यादव, कांस्टेबल आकाश ठाकुर, विजय घृतलहरे, रूपेंद्र राजपूत, प्रताप यादव और सड़क दुर्घटना सहायता मित्र मनीष शुक्ला व उनकी टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।
कंटेनर के दोनों ड्राइवर और कंडक्टर मौके पर ही जिंदा जल गए। पहचान के नाम पर दोनों के कंकाल व कुछ मांस के लोथड़े ही बचे थे। पुलिस को दोनों मृतकों की जानकारी जुटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कंटेनर वाहन में दिए हुए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर ड्राइवर अमित और कंडक्टर विनय कुमार तिवारी की पहचान की गई है।
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️
Balrampur News: बंद प्लांट से लगे खेत में 3 खोपड़ी-हड्डियां मिली:छत्तीसगढ़ में लापता मां-बेटी, बेटे…
Sargao News: मुंगेली के सरगांव में आज बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार की चपेट…
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार शिक्षक आज हड़ताल पर:वेतन विसंगति, पदोन्नति सहित…
CYCLONE DANA ALERT: 8 जिलों में यलो अलर्ट...गिर सकती है बिजली तूफान 'दाना' के असर…
Ambikapur Airport: पीएम मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन: अब अंबिकापुर भी भरेगा…
Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…