Home

Chhattisgarh Serial Killer: छत्तीसगढ़ का सीरियल किलर…पत्थर से कुचलकर करता है मर्डर:सेम पैटर्न में की तीसरी हत्या, सबसे पहले पत्नी को मारा, ड्रग्स का करता है कारोबार:

Chhattisgarh Serial Killer: छत्तीसगढ़ का सीरियल किलर…पत्थर से कुचलकर करता है मर्डर:सेम पैटर्न में की तीसरी हत्या, सबसे पहले पत्नी को मारा, ड्रग्स का करता है कारोबार:

Chhattisgarh Serial Killer: छत्तीसगढ़ का सीरियल किलर…पत्थर से कुचलकर करता है मर्डर:सेम पैटर्न में की तीसरी हत्या, सबसे पहले पत्नी को मारा, ड्रग्स का करता है कारोबार:

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने एक सीरियल किलर को पकड़ा है। आरोपी 17 साल पहले अपनी पत्नी की हत्या की, फिर अब 2 साल के अंदर में सेम पैटर्न में 2 लोगों को मार डाला। बताया जा रहा है कि आरोपी हथियार का उपयोग नहीं करता। पत्थर से सिर कुचलता है। इस बार तीन लोगों ने मिलकर एक युवक को मारा है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने सरकंडा क्षेत्र के लिंगियाडीह दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले सत्यनारायण की हत्या की है। सत्यनारायण प्रधान ई-रिक्शा चलाता था। अपने परिवार से अलग किराए के मकान में रहता था। मंगलवार की सुबह चिंगराजपारा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में उसकी खून से लथपथ लाश मिली थी।

यह भी पढ़े- Surajpur Murder Case: सूरजपुर डबल-मर्डर केस…मास्टरमाइंड के आलीशान मकान पर चलेगा बुलडोजर:घर पर नोटिस चस्पा, आरोपी से कड़ी सुरक्षा में पूछताछ; आज कोर्ट में रिमांड मांगेगी पुलिस।

बिलासपुर पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

बिलासपुर में ई-रिक्शा चालक की हत्या केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। ई-रिक्शा से ठोकर लगने पर बदमाशों से विवाद हो गया। इस दौरान बदमाशों ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की थी। वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं 2 अन्य लोग फरार हैं।

मामूली विवाद पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फिर कर दी हत्या

पुलिस की जांच में पता चला कि सत्यनारायण का चिंगराजपारा में रहने वाले प्रदीप सिंह ठाकुर (36) से विवाद हुआ था। इस पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। प्रदीप अपने घर से गायब था, जिस पर पुलिस का शक गहरा गया। इसी बीच पता चला कि वह शहर से भागने के फिराक में है। जवानों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

पत्थर उठाकर उसके सिर पर पटक दिया

आरोपी प्रदीप ठाकुर ने पूछताछ में बताया कि अपने दोस्त रिंकू साहू और अजय श्रीवास के साथ मिलकर सत्यनारायण की पिटाई की। वह भागते हुए आत्मानंद स्कूल के पास पहुंच गया। वहां भी उसको पीटे। वह भाग नहीं पा रहा था। इसके बाद पत्थर उठाकर उसके सिर पर पटक दिया। उसे कुचलकर मार डाला।

पहली और दूसरी वारदात को कब दिया था अंजाम ?

आरोपी प्रदीप करीब 2 साल पहले चिंगराजपारा में ही कोंदा नाम के एक युवक की हत्या की थी। मामूली विवाद में आरोपी ने सेम पैटर्न में हत्या की थी। इसकी भी पत्थर से सिर कुचला था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। अभी वह जमानत पर था। इससे पहले भी आरोपी हत्या की कोशिश में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस संरक्षण में करता है नशे के कारोबार

बताया जा रहा है कि आरोपी प्रदीप मोहल्ले में नशे (ड्रग्स) का सामान बेचता है। आरोप है कि उसे कुछ पुलिसकर्मियों का संरक्षण है। इसके चलते वह जामनत पर छूटने के बाद बेखौफ होकर नशे का सामान बेचता था। मोहल्ले में यह भी चर्चा रही कि लोगों को पुलिस में जान-पहचान की धौंस जमाता था।

मोहल्ले में दहशत का रहता है माहौल

स्थानीय लोगों ने नाम नहीं लिखने की शर्त पर कहा कि मोहल्ले में उसकी दहशत है। लोग आरोपी प्रदीप से डरते हैं। वह कुछ लोगों के साथ गैंग बनाकर रहता है। डर की वजह से कोई शिकायत लेकर थाने नहीं जाता है।

पहले भी 2 मर्डर कर चुका है आरोपी

17 साल पहले अपनी पत्नी की हत्या की थी। इस केस में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, जिसके बाद वह जेल में सजा काटकर छूट गया था। 2 साल पहले चिंगराजपारा में ही कोंदा नाम के एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की थी। बताया जा रहा है कि हत्या के केस में सबूतों के अभाव में महज दो साल में ही छूट गया। 2 माह पहले ही वह जेल से बाहर आया था।

CSP बोले- पुलिस कर रही फरार आरोपियों की तलाश

सरकंडा CSP सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि सोमवार की रात सत्यनारायण को 3 लोगों के साथ देखा गया था। CCTV फुटेज खंगाले गए, जिसमें संदेही नजर आए थे। पुलिस ने महज 8 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

सरकंडा CSP ने बताया कि वह शहर छोड़कर भागने की फिराक में था। आरोपी युवक का आपराधिक रिकॉर्ड कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। हत्या के केस में दो अन्य आरोपियों की पहचान हो गई है। पुलिस तलाश कर रही है।

Home page- http://Duniyajagat.in

View Comments

Share
Published by
Avijeet Wani

Recent Posts

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी रफ्तार, कहां होगा लैंडफॉल? जानें सबकुछ।

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…

3 weeks ago