Chhattisgarh train accident: छत्तीसगढ़ में ट्रेन से कटकर 2 दोस्तों की मौत:टुकड़ों में बटी दोनों की लाश, दिनभर साथ में मोबाइल में खेलते रहते थे गेम

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि साइकिल लेकर दोनों दोस्त ट्रैक पार कर रहे थे, तभी ट्रेन आई और टक्कर मार दी। दोनों की लाश टुकड़ों में बट गई है। मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पास का है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना 31 अगस्त की देर शाम साढ़े 7 बजे के आसपास की है। मृतकों की पहचान पूरण कुमार साहू पिता सुनील कुमार साहू (14 साल) निवासी सरस्वती कुंज बेस्ट रिसाली और वीर सिंह पिता हरदीप सिंह (13 साल) निवासी के रूप में हुई।
शव के टुकड़ों को जुटाई पुलिस
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रात 8 बजे RPF से फोन आया था। दुर्ग दल्लीराजहरा रेलवे पटरी मार्ग पर 2 लड़कों के क्षत-विक्षत हालत में शव पड़े हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों के टुकड़ों को जुटाया और पोस्टमॉर्टम के लिए दुर्ग जिला अस्पताल भेजा गया। साथ ही परिजनों को सूचना दी गई।
दोनों मोबाइल में खेलते थे गेम
पुलिस ने बताया कि दोनों लड़के मोबाइल में गेम खेलने के आदी थी। घर में डांट पड़ने के चलते मोबाइल लेकर घर से निकल जाते थे। एकांत जगहों में जाकर गेम खेलते रहते थे। पुलिस पता कर रही है कि कहीं परिजनों ने ज्यादा तो नहीं डांट दिया, जिसकी वजह से दोनों सुसाइड किया। पुलिस हादसे के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े- Public Holiday 2024: सितंबर में छुटियों भरमार है जानिए कब कब और किस वजह से सरकार ने छुटियों की आदेश जारी की।
Home page-http://Duniyajagat.in

AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️