Chhattisgarh weather report: छत्तीसगढ़ में आज से 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट अब तक सामान्य से 22% कम बरसा पानी; इस महीने हो सकती है भरपाई।
अविजीत वानी ✍️
07 जुलाई 2024
छत्तीसगढ़ में आज से फिर मानसून सक्रिय हो सकता है। प्रदेश के 8 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य संभागों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।
1 जून से अब तक राज्य में 200.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। हालांकि अब तक 258.3 मिली मीटर बारिश हो जानी चाहिए थी। यह अनुमान से करीब 22% कम है। प्रदेश के 3 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश रिकार्ड की गई है।बलौदाबाजार में 20%, बिलासपुर में 30% और कोरबा में 29% ज्यादा पानी बरसा है।वहीं 19 जिलों में बारिश कम हुई है। 11 जिले ऐसे है जहां बारिश औसत से सामान्य हुई है। प्रदेश में इस बार मानसून अभी तक कमजोर रहा है। इसके कारण जलाशय अच्छी तरह से नहीं भर पाए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 8 जून को मानसून आ गया था, फिर 16 दिनों तक आगे नहीं बढ़ा। 24 जून को रायपुर और आसपास पहुंचा। 26 तक प्रदेश में मानसून छा गया। हालांकि जून में औसत से बारिश 26% कम रही। जुलाई के पहले हफ्ते अच्छी वर्षा हुई।
मौसम विज्ञानी डा. गायत्री वाणी कांचिभ के अनुसार, 7 जुलाई से मानसून की गतिविधियां सक्रिय होंगी। इससे सभी संभागों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। जुलाई के पहले पखवाड़े में औसत से 20 से 25% तक ज्यादा बारिश का ट्रेंड है। पहले हफ्ते में बारिश 7% ज्यादा हुई भी है। इससे कम बारिश की भरपाई होने की उम्मीद है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश नारायणपुर (ओरछा) में 49.6 मिली मीटर रिकॉर्ड हुई। बस्तर (कारपावंड) में 42 मिली मीटर,जगदलपुर में 40 मिली मीटर, कोंडागांव ,जगरगुंडा में 30 मिली मीटर। बलरामपुर रायगढ़ देवभोग रामानुजगंज में 20 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई।
मौसम विज्ञानियों का कहना कि रविवार से प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसका असर राजधानी में भी रहेगा। आसमान में हल्के बादल रहेंगे। इसके साथ ही एक-दो बार गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ेंगी। बारिश के कारण दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा सकता है।
मौसम साफ होने के कारण रायपुर,दुर्ग में तापमान सामान्य से अधिक है। शनिवार को दिन का तापमान सामान्य से 34.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा है। इस वजह से रायपुर में हल्की गर्मी और उमस महसूस होने लगी है। रायपुर में अगले सप्ताहभर तक बारिश-बादल के हालात रहेंगे। Home page-http://Duniyajagat.in
और ऐसे ही न्यूज़ देखने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करे।ग्रुप जॉइन लिंक..👇
https://chat.whatsapp.com/Dyn0y4D3sWM17nIryKQXma
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️
Balrampur News: बंद प्लांट से लगे खेत में 3 खोपड़ी-हड्डियां मिली:छत्तीसगढ़ में लापता मां-बेटी, बेटे…
Sargao News: मुंगेली के सरगांव में आज बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार की चपेट…
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार शिक्षक आज हड़ताल पर:वेतन विसंगति, पदोन्नति सहित…
CYCLONE DANA ALERT: 8 जिलों में यलो अलर्ट...गिर सकती है बिजली तूफान 'दाना' के असर…
Ambikapur Airport: पीएम मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन: अब अंबिकापुर भी भरेगा…
Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…