Chhattisgarh Weathers Update: आज 9 जिलों में हैवी रेन का यलो अलर्ट कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार; अब तक सामान्य से 11% ज्यादा बरसात।
अविजीत वानी 🖋️
06 अगस्त 2024
छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में बारिश को यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, बेमेतरा जिले में एक-दो जगहों पर हैवी रेन फॉल की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है । वहीं, कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद वर्षा की गतिविधियों में कमी आने के आसार हैं। प्रदेश में अब तक सामान्य से 11 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।मौसम से जुड़ी और भी खबरें पढ़े।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स पर संज्ञान लेते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट ने बीजापुर कलेक्टर को नोटिस जारी किया है। दरअसल, भारी बारिश के बीच बीजापुर जिले के 30 गांवों के टापू बन जाने की खबर सामने आई थी। इस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है।
रायगढ़ में रुक-रुककर बारिश, बिजली गुल हुई
रायगढ़ में सोमवार रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है। दिन भर मौसम ड्राई रहने के बाद रात करीब 8 बजे आधे घंटे तक जमकर पानी बरसा। इसके बाद रात 12 बजे कुछ देर के लिए फिर गरज-चमक के साथ बारिश हुई। मंगलवार सुबह फिर तेज धूप निकली है।
सोमवार रात 12 बजे गरज-चमक के साथ बारिश होने से जोन-2 के कुछ इलाकों में बिजली गुल हो गई। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। जिले में अब तक 548 मिलीमीटर पानी गिर चुका है।
बिलासपुर में अब तक सामान्य से 11% ज्यादा पानी बरसा
बिलासपुर में अब तक सामान्य से 11% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। पिछले दो दिनों से बारिश से राहत मिली है। करीब पंद्रह दिन बाद सोमवार को धूप खिली। अब मौसम विभाग ने मानसून के 2 दिन के ब्रेक के बाद फिर से भारी बारिश की संभावना जताई है।
बिलासपुर में पिछले करीब एक पखवाड़े से लगातार हो रही बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए थे। बाढ़ के हालात के बीच नदी-नाले और डैम लबालब हैं, जिसके चलते जिले के बांधों का गेट खोलना पड़ा।
बड़े शहरों में ऐसा रहा तापमान
- रायपुर 32•c
- बिलासपुर 32•c
- अंबिकापुर 31•c
- जगदलपुर 31•c
- दुर्ग 31•c
दुर्ग में बारिश पर ब्रेक, अब तक 441 मिमी औसत बारिश
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 3 दिन की लगातार बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया था, लेकिन सोमवार को गर्मी और उमस में बदल गया। सोमवार की सुबह से आसमान साफ रहा, लेकिन दोपहर में धूप खिलने और हवा नहीं चलने से उमस और गर्मी बढ़ गई। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई।
रायपुर मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग में मंगलवार यानी 6 अगस्त यानी आज भी मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप खिलेगी।
अब तक 11 फीसदी ज्यादा बारिश
प्रदेश में 1 जून से 5 अगस्त तक 707.3 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 11% ज्यादा है । प्रदेश में अब तक 634.9 डिग्री बारिश होनी थी। दो जिलों बीजापुर और बलरामपुर में अति भारी बारिश हुई है। बीजापुर में 102 प्रतिशत और बलरामपुर में 60% औसत से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।
वहीं, 10 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हुई। 4 जिले ऐसे हैं, जहां बारिश सामान्य से कम हुई है। बाकी जिलों में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई है।
रायपुर में सोमवार को मौसम साफ रहा, धूप खिली
सोमवार को रायपुर में मौसम साफ रहा। दिन में तेज धूप निकली, लेकिन रात में तेज हवाओं के साथ हल्की बाैछारें पड़ीं। मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर में थोड़े बादल छाए रहेंगे। शाम को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं।रायपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
सोमवार को जांजगीर रहा सबसे गर्म
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री जांजगीर और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया। रायपुर में अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री रहा, जो औसत से 2.7 डिग्री ज्यादा था।
Home page-http://Duniyajagat.in
ज़िला | इतनी बारिश हुई | इतनी बारिश होनी थी |
सरगुजा | 350.4 | 668 |
जाशपुर | 503.3 | 783 |
बेमेतरा | 400.9 | 571.3 |
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️