https://pagead2.googlesyndication.com/pag
link rel="stylesheet" href="https://cdnjs.cloudflare.com/ajax/libs/font-awesome/6.0.0-beta3/css/all.min.css">
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Corona virus: बिलासपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज सांस लेने में तकलीफ की वजह से भर्ती कराया गया था, एक साल बाद नया केस।

Corona virus: बिलासपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज सांस लेने में तकलीफ की वजह से भर्ती कराया गया था, एक साल बाद नया केस।

Corona virus: बिलासपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज सांस लेने में तकलीफ की वजह से भर्ती कराया गया था, एक साल बाद नया केस।
Corona virus: बिलासपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज सांस लेने में तकलीफ की वजह से भर्ती कराया गया था, एक साल बाद नया केस।

अविजीत वानी ✍️
18 जुलाई 2024

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोरोना का मरीज मिला है। मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

66 वर्षीय मरीज में कोराना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरीज अपोलो अस्पताल में भर्ती था। सांस लेने में तकलीफ के कारण बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, संक्रमित मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। लगभग एक साल बाद जिले में कोराना का नया मामला सामने आया है।

बिलासपुर में डायरिया का प्रकोप भी जारी

बता दें कि बिलासपुर में डायरिया का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक गांव इसके चपेट में आ रहा है। मंगलवार को खूंटाघाट गांव में डायरिया के पांच मरीज मिले हैं। इससे भी स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। रतनपुर के महामायापारा, नेवसा, लखराम, रानीगांव और कलमीटार के बाद मंगलवार को खूंटाघाट में डायरिया फैल गया है।

गांव के कई लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित है। खूंटाघाट में भी डायरिया फैलने की वजह प्रदुषित पानी की सप्लाई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों का इलाज कर रही है। इधर अस्पताल में कुल 17 मरीज भर्ती है। इनमे से एक की हालत गंभीर है।

मलेरिया ने भी दी दस्तक

बिलासपुर में डायरिया के बाद मलेरिया ने भी दस्तक दे दी है। कोटा के ग्राम टाटीधार में चार मलेरिया मरीज मिले हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए सिम्स भेज दिया गया है। फैलने की आशंका को देखते हुए सभी गांव वालों की मलेरिया जांच चल रही है।

वहीं बरसात का मौसम मच्छर जनित बीमारी अधिक होती है। इस मौसम में मलेरिया और डेंगू के मच्छर सक्रिय रहते हैं। डेंगू फैलाने का काम करते हैं। ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

Home page-http://Duniyajagat.in

Sharing Is Caring:

Leave a Comment