Exclusive

Crimes: गर्भवती महिला के हाथ पैर काटकर हत्या, फिर शव को जलाया, पुलिस को देख जलती चिता छोड़कर भागे ससुराल वाले…

Crimes: गर्भवती महिला के हाथ पैर काटकर हत्या, फिर शव को जलाया, पुलिस को देख जलती चिता छोड़कर भागे ससुराल वाले…

Crimes: गर्भवती महिला के हाथ पैर काटकर हत्या, फिर शव को जलाया, पुलिस को देख जलती चिता छोड़कर भागे ससुराल वाले…

अविजीत वानी ✍️
24 जुलाई 2024

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां हत्या के बाद एक महिला के शव को जलाने का प्रयास किया गया. सूचना मिलते ही मृतका के परिजनों के साथ पुलिस भी शमशान घाट पहुंची.

जलती चिता को बुझाकर अधजले शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. पुलिस को देख मृतका के ससुराल वाले मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि हाथ पैर काटकर गर्भवती महिला को मौत के घाट उतारा गया.

यह घटना कालीपीठ थाना क्षेत्र के टांडी खुर्द गांव में हुई. मृतका के पिता ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ हत्या कर शव को चोरी-छुपे जलाने का आरोप लगाया. पीड़ित पिता रामप्रसाद तंवर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पिता रामप्रसाद तंवर ने बताया की उन्होंने अपनी बेटी रीना की शादी 5 साल पहले टांडी खुर्द निवासी मिथुन तंवर से की थी. उसकी डेढ़ साल की बेटी है और वो 4 माह से गर्भवती थी.

हिला के अधजले शव को जलती चिता से निकाला

रामप्रसाद तंवर ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों से सूचना मिलती थी कि उनकी बेटी के हाथ पैर काटकर मार दिया है और उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. तुरंत ही वो स्थानीय पुलिस के साथ वो मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर बेटी के ससुराल वाले शव को छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बरसाती नाले के पानी से चिता को बुझाया और एक शॉल में लपेटकर अस्पताल भेजा.

पुलिस ने मृतका के ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया

मृतका रीना के पिता का आरोप है कि दामाद मिथुन और ससुर बिरमलाल तंवर ने बीते दिनों 7 लाख रुपये में 3 बीघा जमीन खरीदी थी. जिसका कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने बेटी से उसके जेवर और मुझसे डेढ़ लाख रुपये मांगे थे. इसके चलते दामाद उसका पिता, जेठ प्रकाश तंवर और सास राजुबाई तंवर रोज मेरी बेटी और मुझे गाली देकर धमका रहे थे.

सोमवार को ससुराल वालों ने बेटी से जेवर मांगे थे उसने देने से मना कर दिया था. जिसके बाद उसका ससुराल में झगड़ा हुआ और बेटी की हत्या कर दी. काली पीठ थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Home page-http://Duniyajagat.in

Recent Posts

CG Student Gang Rape: 11वीं की छात्रा से गैंगरेप, प्रिंसिपल-टीचर और हेडमास्टर बने राक्षस, चारों आरोपी गिरफ्तार।

CG Student Gang Rape: 11वीं की छात्रा से गैंगरेप, प्रिंसिपल-टीचर और हेडमास्टर बने राक्षस, चारों…

22 hours ago