duleep trophy 2024: दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, इस सीजन घरेलू क्रिकेट की चमकेगी तस्वीर।

duleep trophy: दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, इस सीजन घरेलू क्रिकेट की चमकेगी तस्वीर।

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी बांग्लादेश दौरे से पहले खुद को लाल गेंद के फॉर्मेट में सेट करने के लिहाज से इस टूर्नामेंट में उतर रहे हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ी भी अपने-अपने जोन के लिए खेलते दिखेंगे.

duleep trophy
duleep trophy

अविजीत वानी 🖋️
12 अगस्त 2024

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में खेलते दिखाई देंगे. भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने यह फैसला सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज को देखते हुए लिया है. चयनकर्ता इस घरेलू सीजन में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को खेलते देखना चाहते थे. दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितंबर से आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में हो रही है.

दुनियाजगत डॉट इन की  एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत चारों जोन की टीमों में टीम इंडिया के सभी प्रमुख खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे. इसमें केएल राहुल, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी में दिखाई देंगे. हालांकि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के इसमें दिखने के चांस नहीं हैं क्योंकि चयनकर्ता उन्हें और लंबा आराम देना चाहते हैं.

भारतीय टीम को इस बचे हुए साल (अंतिम 4 महीने) में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिनमें से 5 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी जमीन पर खेले जाएंगे. ऐसे में चयनकर्ता इस स्टार तेज गेंदबाज को और आराम देने के पक्ष में हैं. सीनियर चयन समिति बांग्लादेश दौरे को लेकर भी बुमराह की उपलब्धता पर चर्चा करेगी.दलीप ट्रॉफी का सीजन इस बार 5 से 24 सितंबर के बीच खेला जाना है.

चयनकर्ता चाहते हैं लाल गेंद के महत्वपूर्ण सीजन से पहले उसके खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेलकर गेंद के साथ अपना तालमेल बिठा लें. भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में 19 सितंबर से खेला जाएगा. और पढ़े।

Home page-http://Duniyajagat.in

By Avijeet Wani

Name-Avijeet wani Dob-07/12/2002

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed