Durg Road Accident: ट्रक ने बाइक को रौंदा…भाई-बहन और भांजी की मौत दुर्ग में मां बोली- एक ही बेटा था, कुचलकर मार डाला; परिवार उजाड़ दिया।

Durg Road Accident: ट्रक ने बाइक को रौंदा…भाई-बहन और भांजी की मौत दुर्ग में मां बोली- एक ही बेटा था, कुचलकर मार डाला; परिवार उजाड़ दिया।

Durg Road Accident: ट्रक ने बाइक को रौंदा...भाई-बहन और भांजी की मौत दुर्ग में मां बोली- एक ही बेटा था, कुचलकर मार डाला; परिवार उजाड़ दिया।
Durg Road Accident: ट्रक ने बाइक को रौंदा…भाई-बहन और भांजी की मौत दुर्ग में मां बोली- एक ही बेटा था, कुचलकर मार डाला; परिवार उजाड़ दिया।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सड़क हादसे में भाई-बहन और भांजी की मौत हो गई। सीमेंट से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से लौट रहे परिवार को चपेट में ले लिया। सीएम मेडिकल कॉलेज रोड पर मांडले ढाबा के पास हुए हादसे में 2 साल की पूजा गंभीर रूप से घायल है, जिसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे के बाद रोती-बिलखती मां ने कहा कि मेरा एक ही बेटा था, उसे कुचलकर मार डाला। पूरे परिवार को उजाड़ दिया। अब वह किसे अपना बेटा कहकर बुलाएगी। हादसे के बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद लोग शांत हुए और ट्रक के नीचे से शव को बाहर निकाला गया। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Durg Road Accident: ट्रक ने बाइक को रौंदा...भाई-बहन और भांजी की मौत दुर्ग में मां बोली- एक ही बेटा था, कुचलकर मार डाला; परिवार उजाड़ दिया।
Durg Road Accident: ट्रक ने बाइक को रौंदा…भाई-बहन और भांजी की मौत दुर्ग में मां बोली- एक ही बेटा था, कुचलकर मार डाला; परिवार उजाड़ दिया।

इन्होंने गंवाई जान

  1. राजेश साहू (32)
  2. ऋतु साहू (28)
  3. जया (12)

राजेश साहू मजदूरी करता था वो अपने पीछे पत्नी प्रियंका साहू, दो बच्चे और बुजुर्ग मां को छोड़ गया। उसकी बहन ऋतु साहू का पव्वारा में ससुराल है, उसके पति राकेश साहू पेंटर हैं।

यह भी पढ़े- Janjgir chanpa crimes: सौतेले पिता ने किया 2 साल की बच्ची से रेप फांसी देने की मांग; जांजगीर-चांपा में झाड़ियों में खून से लथपथ मिली थी मासूम।

ड्राइवर की लापरवाही ने बेटे को मार डाला

दैनिक भास्कर की टीम मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की। इस दौरान परिजन ने कहा कि सड़क पर भारी वाहनों को चलाया जाता है। तेज रफ्तार में गाड़ियां दौड़ती हैं, जिससे आए दिन हादसा होते हैं। ड्राइवर की लापरवाही ने हमारे बेटे को मार डाला।

Durg Road Accident: ट्रक ने बाइक को रौंदा...भाई-बहन और भांजी की मौत दुर्ग में मां बोली- एक ही बेटा था, कुचलकर मार डाला; परिवार उजाड़ दिया।
Durg Road Accident: ट्रक ने बाइक को रौंदा…भाई-बहन और भांजी की मौत दुर्ग में मां बोली- एक ही बेटा था, कुचलकर मार डाला; परिवार उजाड़ दिया।


मां बोली- एक ही बेटा था, किसे बेटा कहेंगी

रोते बिलखते मां ने कहा कि एक ही बेटा था, जिसे ड्राइवर ने ट्रक चढ़ाकर मार डाला। अब उनका ख्याल कौन रखेगा। एक ही बेटी थी। किसे बेटी कहूंगी। इस तरह कहकर मां खूब रही है। आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं।

मेरे पूरे परिवार को उजाड़ डाला

वहीं परिजनों ने कहा कि मंदिर से पूजा कर वापस उतर रहे थे। वह साइड में थे, लेकिन ट्रक चालक ने उन्हें रौंद डाला। गाड़ी वाले ने मेरे पूरे परिवार को उजाड़ डाला। परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में सड़क जाम कर बैठे रहे।

रामेश्वरम महादेव मंदिर के पास हादसे का शिकार

बताया जा रहा है कि सभी कचान्दूर में गृह प्रवेश से लौट रहे थे, तभी रामेश्वरम महादेव मंदिर के पास आज सुबह 6:30 से 7 के बीच हादसे का शिकार हो गए। राजेश साहू अपनी बहन ऋतु और उसकी दो बेटियों को लेकर बाइक से लौट रहा था। सभी ढौर अपने रिश्तेदार के यहां छठी और गृह प्रवेश में शामिल होने गए थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया।

Home page – http://Duniyajagat.in

https://chat.whatsapp.com/L50k0RNQZmC10nmziE0wLuhttps://www.instagram.com/duniyajagat.in?igsh=MWRxODc3MXdjaHNjaQ%3D%3D&utm_source=qrhttps://t.me/duniyajagat

Sharing Is Caring:

Leave a Comment