Home

Flipkart Amazon Sale 2024: इंतजार खत्म! Amazon और Flipkart पर शुरू हुईं साल की सबसे बड़ी सेल, हजारों की छूट।

Flipkart Amazon Sale 2024: इंतजार खत्म! Amazon और Flipkart पर शुरू हुईं साल की सबसे बड़ी सेल, हजारों की छूट।

Flipkart Amazon Sale 2024: इंतजार खत्म! Amazon और Flipkart पर शुरू हुईं साल की सबसे बड़ी सेल, हजारों की छूट।

Amazon और Flipkart पर साल की सबसे बड़ी सेल शुरू हो गई हैं। Amazon Great Indian Festival Sale का अर्ली ऐक्सेस प्राइम मेंबर्स और Flipkart Big Billion Days Sale का अर्ली ऐक्सेस, Plus और VIP ग्राहकों को मिल रहा है।

ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन लोगों को हर साल सितंबर महीने का इंतजार रहता है क्योंकि सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart फेस्टिव सीजन से पहले अपनी फेस्टिव सेल्स लेकर आते हैं। दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर साल की सबसे बड़ी सेल लाइव हो चुकी है। Amazon Great Indian Festival Sale का फायदा Prime Members को मिल रहा है तो वहीं Flipkart Big Billion Days Sale में Plus और VIP मेंबर्स खरीददारी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- Cg Crime News: युवती की अश्लील फोटो वायरल…डिप्टी-कमिश्नर के बेटे पर आरोप:रायपुर में अधिकारी की ID से हुआ पोस्ट; पीड़ित परिवार बोला- पुलिस केस दबाने में लगी।

सभी ग्राहकों के लिए सेल की शुरुआत भले ही 27 सितंबर से हो रही हो लेकिन चुनिंदा ग्राहकों को इनका अर्ली ऐक्सेस दिया गया है। Flipkart पर Plus, Plus Premium और VIP ग्राहकों के लिए 26 सितंबर से ही सेल शुरू हो गई है और वे अपने फेवरेट प्रोडक्ट्स सेल वाली कीमत पर ऑर्डर कर सकते हैं। इसी तरह Amazon पर Prime Membership लेने वाले ग्राहकों के लिए सेल की शुरुआत 26 सितंबर से ही हो गई है। दोनों ही सेल में चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर हजारों की छूट मिल रही है।

iPhones खरीदने की सबसे ज्यादा होड़

फेस्टिव सेल साल का इकलौता ऐसा मौका होता है, जब iPhone मॉडल्स पर सबसे बड़े डिस्काउंट का फायदा मिलता है। यही वजह है कि Amazon और Flipkart दोनों पर ही iPhone खरीदने की सबसे ज्यादा होड़ देखने को मिल रही है। Flipkart पर iPhone 15 को 50 हजार रुपये से कम के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है तो वहीं, Amazon पर iPhone 13 अब 40 हजार रुपये से भी कम कीमत पर मिल रहा है। दोनों डिवाइसेज 79,900 रुपये कीमत पर लॉन्च हुए थे।

आपको ऐसे मिल सकता है Early Access

अगर आप भी बाकियों से पहले सेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं और शॉपिंग करना चाहते हैं तो Amazon Prime मेंबरशिप ले सकते हैं। इसके प्लान 299 रुपये से शुरू होते हैं और मेंबरशिप लेने की स्थिति में Prime Video से लेकर Prime Music तक कई सेवाओं का फायदा मिल जाता है। इसके अलावा Flipkart पर VIP मेंबरशिप 500 रुपये का भुगतान करते हुए ली जा सकती है। Plus मेंबरशिप बिना किसी तरह का पेमेंट किए तब मिल जाती है, अगर आपने सालभर के अंदर कम से कम चार बार प्लेटफॉर्म से खरीददारी की हो और आपके पास सुपरकॉइन्स हों।

क्या है सेल का Early Access लेने का फायदा?

हो सकता है आप भी बाकियों की तरह 27 सितंबर का इंतजार कर रहे हों, जिससे डिस्काउंट पर शॉपिंग कर सकें और Plus या Prime ग्राहक ना हों। इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन Early Access लेने के कई फायदे हैं। चुनिंदा प्रोडक्ट्स की डिमांड ज्यादा होने के चलते वे सेल शुरू होने के बाद कुछ घंटों में ही आउट-ऑफ-स्टॉक हो जाते हैं। इसके अलावा कई प्रोडक्ट्स की कीमत बढ़ा दी जाती है। अगर आप इस तरह के मौके नहीं चूकना चाहते तो Early Access ले सकते हैं।

Home page- http://Duniyajagat.in

View Comments

Recent Posts

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी रफ्तार, कहां होगा लैंडफॉल? जानें सबकुछ।

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…

2 weeks ago