https://pagead2.googlesyndication.com/pag
link rel="stylesheet" href="https://cdnjs.cloudflare.com/ajax/libs/font-awesome/6.0.0-beta3/css/all.min.css">
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gandhi Jayanti 2024: महात्मा गांधी जी के स्वच्छता की कल्पना से ही विकसित भारत बनेगा, आज भी प्रेरक है युवाओं के लिए गांधी जी।

Gandhi Jayanti 2024: महात्मा गांधी जी के स्वच्छता की कल्पना से ही विकसित भारत बनेगा, युवाओ में आज भी प्रेरक है गांधी जी।

Gandhi Jayanti 2024: महात्मा गांधी जी के स्वच्छता की कल्पना से ही विकसित भारत बनेगा, युवाओ में आज भी प्रेरक है गांधी जी।
Gandhi Jayanti 2024: महात्मा गांधी जी के स्वच्छता की कल्पना से ही विकसित भारत बनेगा, युवाओ में आज भी प्रेरक है गांधी जी।

आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी बापू की 155 जयंती का आयोजन समाज सेवा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रणी संस्था महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीयविचार मंच के प्रधान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रातः 9:00 बजे टाउनशिप क्षेत्र के सिविक सेंटर   स्थित महात्मा गांधी कला केंद्र के परिसर में30 फीट ऊंची विशालकाय लोह अयस्क से बनी गांधी जी की प्रतिमा स्थल पर आयोजन किया गया आयोजन की विशेषता रही कि दो स्वच्छता मित्र हैंकर्मचारी हैं

ASI Suspend: ASI ने वर्दी में लड़कियों संग लगाए ठुमके, जांजगीर-चांपा में तेज साउंड की शिकायत पर पहुंचे थे, खुद नाचने लगे; SP ने किया सस्पेंड।

वह आज (स्वफुरत)स्वयं आयोजन स्थल पर लगभग 85 महिला स्वच्छता मित्र एकत्रित होकर महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया औरउन्होंने अपने साथ स्वच्छता ही सेवा है बुरा मत बोलो बुरा मत कहो बुरा मत देखो जैसे स्लोगन लिखे कोटेशन लेकर महात्मा गांधी अमर रहे स्वच्छता ही सेवा है

Gandhi Jayanti 2024: महात्मा गांधी जी के स्वच्छता की कल्पना से ही विकसित भारत बनेगा, युवाओ में आज भी प्रेरक है गांधी जी।

भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों से आयोजन स्थल का वातावरण को गांधी में बनाया और अपनी स्वच्छता के प्रति अभिव्यक्ति को मजबूती प्रदान कीउक्त आशय की जानकारी आयोजन की संयोजक प्रदेश की रचनात्मक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज ठाकरे ने जानकारी देते हुए बताया महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीयविचार मंच छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा वैश्विक अध्यक्ष प्रकाश और अर्जुनवार जी के आह्वानपर25 अगस्त से लेकर 2 अक्टूबर तक निरंतर पर्यावरण के लिए कार्यरतपर्यावरण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बालूराम वर्मा जी के नेतृत्व मेंपीपल बरगद नीम के पौधे भिलाई सहित ग्रामीण अंचल में जाकर लगभग 3500 वृक्ष लगाकर धराको हरा भरा एवं ऑक्सीजन युक्त बनने के लिए वातावरण बनाया

Gandhi Jayanti 2024: महात्मा गांधी जी के स्वच्छता की कल्पना से ही विकसित भारत बनेगा, युवाओ में आज भी प्रेरक है गांधी जी।

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच पर्यावरण के साथसाथ नशा मुक्ति एवं सामाजिक समस्या प्राकृतिक चिकित्सा स्वच्छता के लिए सतत 12 राज्यों मेंकार्यरत है

आज प्रातः 9:00 बजे महात्मा गांधी जी की लोह अयस्क से निर्मित प्रतिमा पर एवं तेल चित्र पर वैष्णव जन के रहिए भजन के थीम पर सभी पदाधिकारी नेमाल्यार्पण किया एवं पुष्प अर्पित की उन्हें श्रद्धांजलि दी

इस अवसर पर प्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं भजन गायक संगीतकार द्वारा बापू के भजन रघुपति राघव राजा राम भजन गया सभी ने उसे भजन को दोहरायाइस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला भाजपा उपाध्यक्ष लोकतंत्र सेनानी योगेंद्र सिंह जी ने अपने सारगर्भित उद्बबोधन में कहा महात्मा गांधी के स्वच्छ भारतके स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किए गए स्वच्छता भारत मिशन ने अपने 10 वर्ष सफलता के साथ पूरी किया

लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बनाया ही है सार्वभौमिक स्वतंत्रता खुले में शौच को खत्म करने और देश में सुरक्षित स्वास्थ्य प्रथाओं को बढ़ावा देने मेंभी सराहनीयभूमिका निभाई है इस अवसर पर    प्रदेश अध्यक्ष दिनेश पटेल ने अपनी उद्बोधन में कहा महात्मा गांधी 20वीं साड़ी में जन्मे थे लेकिन 21वीं सदी मेंभी भी युवाओं आज भी प्रासंगिक बने हुए हैं

इस अवसर पर डॉक्टर गणेश पांडे ने अपने को भोजन में कहा कि आज हम महात्मा गांधी की सबसे लोकप्रिय पद्धति को आयुष विभाग इंटरनेशनल मेजोरिटी केमाध्यम से जनजन तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं इस अवसर पर पूर्व पार्षद रजक एवं सैलूट तिरंगा संगठन के डॉक्टर लक्ष्यप्रद जी ने भी महात्मा गांधी जीके 155 में जयंती पर संबोधित किया

आयोजन के समाप्ति पर आभार रचनात्मक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज ठाकरे ने किया इस अवसर पर

बड़ी संख्या में बीएसपी टाउनशिप के 80सफाई कर्मचारी महिलाएं लगभग एवं प्रमुख रूप से भाजपा नेताओं जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष दिनेशपटेल पूर्व पार्षद राजेंद्र रजक, रचनात्मक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज ठाकरे, समरसता प्रकोष्ठ के किशोर कन्नौजे, कौशल प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के रवि सोनी नशाउन्मूलन प्रकोष्ठ के छोटू चावला, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रशांत क्षीरसागर पैनुल नेताम , श्यामल मुंडा,लक्ष्मीकांत तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में राष्ट्रभक्तिउपस्थित थे।

Home page-http://Duniyajagat.in

https://chat.whatsapp.com/L50k0RNQZmC10nmziE0wLuhttps://www.instagram.com/duniyajagat.in?igsh=MWRxODc3MXdjaHNjaQ%3D%3D&utm_source=qrhttps://t.me/duniyajagat

Sharing Is Caring:

1 thought on “Gandhi Jayanti 2024: महात्मा गांधी जी के स्वच्छता की कल्पना से ही विकसित भारत बनेगा, आज भी प्रेरक है युवाओं के लिए गांधी जी।”

Leave a Comment