Gariyaband news: दोबारा सेक्स से मना किया तो पत्नी को मार डाला:छत्तीसगढ़ में प्राइवेट पार्ट पर हमला करने से गुस्साए पति ने दबाया गला।

Gariyaband news: दोबारा सेक्स से मना किया तो पत्नी को मार डाला:छत्तीसगढ़ में प्राइवेट पार्ट पर हमला करने से गुस्साए पति ने दबाया गला।

Gariyaband news: दोबारा सेक्स से मना किया तो पत्नी को मार डाला:छत्तीसगढ़ में प्राइवेट पार्ट पर हमला करने से गुस्साए पति ने दबाया गला।
Gariyaband news: दोबारा सेक्स से मना किया तो पत्नी को मार डाला:छत्तीसगढ़ में प्राइवेट पार्ट पर हमला करने से गुस्साए पति ने दबाया गला।

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में दोबारा संबंध बनाने से इनकार करने पर पति ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पत्नी की हत्या कर दी। महिला ने पति के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया, जिससे गुस्से में आकर उसने पत्नी का गला दबा दिया। पूरा मामला छुरा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, 28 सितंबर को कसेकेरा गांव में घर के बिस्तर पर 32 साल की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। मायके वालों की मांग पर पुलिस ने जांच शुरू की। घटना स्थल की फॉरेंसिक जांच भी की गई।

Jashpur News: गर्लफ्रेंड से मिलने आए बॉयफ्रेंड को मार डाला:जशपुर में बाप-बेटे ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; फिर 3 लोगों ने पकड़ा और चौथे ने घोंटा गला।

दोबारा शारीरिक संबंध बनाने जताई थी इच्छा

पुलिस ने शक के आधार पर पति गोविंद ध्रुव को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने जो बताया वो हैरान करने वाला था। पुलिस से आरोपी ने कहा कि, रात करीब 12 बजे दोनों ने शारीरिक संबंध बनाया।

इसके बाद पति ने दोबारा संबंध बनाने की इच्छा जताई लेकिन पत्नी ने मना कर दिया। बार-बार डिमांड करने पर गुस्से में महिला ने गुप्तांग पर हाथ से हमला कर दिया। इससे आरोपी पति भी आक्रोशित हो गया और उसने पत्नी की गला दबाकर जान ले ली।

मायके में रहकर नौकरी करती थी पत्नी

मृतका का मायका पीपर छेड़ी गांव में है। वो वहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ थी। गोविंद सिंह खेती-किसानी का काम करता है। उसने महिला से दो साल पहले शादी की, यह उसकी दूसरी शादी थी। पहली पत्नी ने ढाई साल पहले तलाक दे दिया था।

महीने में 4-5 दिन ससुराल में रहती थी

खेम बाई अपनी नौकरी का हवाला देकर ससुराल के बजाय मायके में ही ज्यादातर रहती थी। महीने में 4-5 दिन ही ससुराल आती है। पति को ज्यादा समय नहीं दे पाती थी, इस वजह से दोनों के बच्चे भी नहीं हुए थे। पति बच्चा चाहता था, इसे लेकर भी दोनों के बीच विवाद होता रहता था।

आरोपी पति गिरफ्तार

इस मामले में एसडीओपी निशा सिन्हा ने बताया कि, आपसी विवाद के कारण पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या करने की बात स्वीकार की है। आरोपी पति गोविंद ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

home page-http://Duniyajagat.in

https://chat.whatsapp.com/L50k0RNQZmC10nmziE0wLuhttps://www.instagram.com/duniyajagat.in?igsh=MWRxODc3MXdjaHNjaQ%3D%3D&utm_source=qrhttps://t.me/duniyajagat

Sharing Is Caring:

1 thought on “Gariyaband news: दोबारा सेक्स से मना किया तो पत्नी को मार डाला:छत्तीसगढ़ में प्राइवेट पार्ट पर हमला करने से गुस्साए पति ने दबाया गला।”

Leave a Comment