How To Download Mahtari Vandana Yojna app: महतारी वंदन एप लॉन्च, जानिए क्या होगा फायदा,इस तरीके से करें डाउनलोड – MAHTARI VANDANA APP
अविजीत वानी 🖋️
03 अगस्त 2024
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की धूम मची हुई है. विष्णुदेव साय सरकार ने हर महीने महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए की राशि देने का वादा किया था. सरकार बनने के बाद साय सरकार ने अपना वादा निभाया और महिलाओं के खाते में एक हजार की राशि भेजनी शुरु की. अब इस योजना को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए विष्णुदेव साय सरकार महतारी वंदन एप लॉन्च किया है.जिसकी मदद से हितग्राही महिलाएं अपने खाते में आने वाली राशि की हर एक जानकारी को चुटकियों में जान सकेंगी
रायपुर: महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ में मील का पत्थर साबित हो रही है.छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने अब तक महतारी वंदन की छह किस्तें जारी कर दी हैं. वहीं अब एक कदम और बढ़ते हुए साय सरकार महतारी वंदन योजना से जुड़ा एक एप लॉन्च किया है.ये एप महिलाओं को उनके खाते में आने वाली राशि की पूरी जानकारी देगा.साथ ही साथ योजना का पैसा कब और किस अकाउंट में आया इसके बारे में जानने के लिए किसी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.साथ ही साथ एप में कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो महिलाओं से संबंधित चीजों का अलर्ट देगा.
एप से क्या होगा फायदा ? :महतारी वंदन योजना में यदि किसी हितग्राही की मृत्यु हो जाए तो इसकी सूचना एप के माध्यम से दी जा सकती है. साथ ही साथ यदि किसी के खाते में पैसा नहीं आ रहा है या फिर कोई दूसरी तरह की समस्या है तो घर बैठे ही ना सिर्फ महिलाएं इसकी शिकायत कर सकती हैं बल्कि उसका समाधान भी मिलेगा.
योजना का लाभ नहीं लेना हो तो भी विकल्प : यदि किसी हितग्राही को लगता है कि वो इस योजना का हिस्सा अब नहीं रहना चाहता तो भी अपने नाम को विड्रा कर सकता है. साथ ही साथ शासन की नई योजनाएं और भर्तियों से जुड़ी जानकारी भी इस एप के माध्यम से साझा की जाएंगी.
क्या है महतारी वंदन योजना : आपको बतादें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए महतारी वंदन की शुरुआत की है. जिसके तहत विवाहित महिलाओं के खाते में हर माह एक हजार की राशि सरकार की ओर से अंतरित की जाती है.
कैसे महतारी वंदन एप को करें डाउनलोड : इसके लिए आपको अपने एंड्रायड फोन के प्ले स्टोर में जाना होगा.इसके बाद सर्च बार में mahatarivandan लिखना होगा. नाम लिखने के बाद सर्च बटन दबाना होगा.बटन दबाने के बाद आपके स्क्रिन पर एप डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा. फिर एप को इंस्टाल करके आप खुद से संबंधित जानकारी भरकर इसे शुरु कर सकते हैं.
Home page-http://Duniyajagat.in
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️
Balrampur News: बंद प्लांट से लगे खेत में 3 खोपड़ी-हड्डियां मिली:छत्तीसगढ़ में लापता मां-बेटी, बेटे…
Sargao News: मुंगेली के सरगांव में आज बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार की चपेट…
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार शिक्षक आज हड़ताल पर:वेतन विसंगति, पदोन्नति सहित…
CYCLONE DANA ALERT: 8 जिलों में यलो अलर्ट...गिर सकती है बिजली तूफान 'दाना' के असर…
Ambikapur Airport: पीएम मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन: अब अंबिकापुर भी भरेगा…
Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…