Jashpur Crimes: चोरी की साड़ी-ब्लाउज पहनकर नाचता है चोर:कहा- मुझे अच्छा लगता है, जशपुर में 4 साल से चुरा रहा था महिलाओं के कपड़े।
दरअसल, जब महिलाएं कपड़े धोकर घर के बाहर सुखाती थी, तब आरोपी इमिल तिर्की उनके कपड़ों को चुरा लेता था। पिछले 4 सालों से वो ऐसा कर रहा है। इसी बीच रानी कोम्बो गांव निवासी ग्रामीण कृषि अधिकारी सलिल कुजूर के घर से आरोपी ने साड़ियां चुरा ली।
अफसर के घर से चुराई साड़ियां
अधिकारी ने 18 अक्टूबर को चोरी की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, वह 12 अक्टूबर को अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए बाहर गए थे। जब वापस लौटे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। अलमारी से 7 नग साड़ियां चोरी हो गई थीं।
महिलाओं के कपड़े पहनकर नाचता था
पुलिस ने जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम चिटकवाईन निवासी इमिल तिर्की को पकड़ा। उसके पास से कई साड़ियां मिली। उसने बताया कि, गांव-गांव जाकर घरों के बाहर सूख रहे महिलाओं के कपड़े, साड़ी, पेटीकोट और ब्लाउज की चोरी कर उसे पहनकर खूब नाचता है। ऐसा करना उसे अच्छा लगता है।
न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
बगीचा SDOP निमिषा पाण्डेय का कहना है कि, इतने साल तक महिलाओं के कपड़े चोरी करते आ रहा है, लेकिन आज तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। अब अधिकारी ने केस दर्ज कराई, तो पकड़ा गया। फिलहाल पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
Home page – http://Duniyajagat.in
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️