https://pagead2.googlesyndication.com/pag

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस….आधीरात सड़क पर उतरीं महिलाएं:बिलासपुर में कहा- जब हमारा बलात्कार और मर्डर होता है, तभी हम आपकी बेटियां बनती हैं।

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस….आधीरात सड़क पर उतरीं महिलाएं:बिलासपुर में कहा- जब हमारा बलात्कार और मर्डर होता है, तभी हम आपकी बेटियां बनती हैं।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ‘मेरी रात मेरी सड़क’ समूह की महिलाओं ने गुरुवार रात नाइट मार्च का आयोजन किया। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि जब कोलकाता जैसे रेप-मर्डर केस होता है, तभी महिलाओं की सुरक्षा याद आती है। हम आपकी बेटियां तभी बनती हैं, जब हमारे साथ बलात्कार और मर्डर होता है। इसके पहले हमारी याद नहीं आती।

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस....आधीरात सड़क पर उतरीं महिलाएं:बिलासपुर में कहा- जब हमारा बलात्कार और मर्डर होता है, तभी हम आपकी बेटियां बनती हैं।
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस….आधीरात सड़क पर उतरीं महिलाएं:बिलासपुर में कहा- जब हमारा बलात्कार और मर्डर होता है, तभी हम आपकी बेटियां बनती हैं।
उन्होंने कहा कि देश ही नहीं छत्तीसगढ़ में लगातार गैंगरेप सहित यौन हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में जरूरत है कि समाज को महिलाओं के प्रति अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए। महिलाओं को दबाने वाली सोच को खत्म करने की जरूरत है।

पांच साल से नाइट मार्च का आयोजन

दरअसल, ‘मेरी रात-मेरी सड़क’ समूह की महिलाएं बीते पांच साल से नाइट मार्च का आयोजन करती रही हैं। गुरुवार की रात अरपा रिवर व्यू में आयोजित इस आयोजन का उद्देश्य समाज को यह आइना दिखाना था कि रात सिर्फ लड़कों के लिए नहीं। बल्कि, लड़कियों के लिए भी है। आधुनिकता के इस दौर में अब इस मानसिकता को दूर करने की दिशा में काम करना चाहिए।

कोलकाता में बलात्कार के बाद हत्या की घटना

महिलाओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रक्षाबंधन के दिन लौट रही युवती के साथ बलात्कार की घटना, कोलकाता में डॉ. अभया (बदला नाम) के साथ बलात्कार के बाद हत्या की घटना, मणिपुर में महिलाओं के साथ बालात्कार कर नंगा घुमाए जाने की घटना हुई।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में दो नाबालिग के साथ यौन हिंसा की घटना सहित देश के अलग अलग कोने में हर रोज घटनाएं हो रही है। लेकिन, लोगों के मुंह से आवाज तभी निकलती है, जब पानी सिर के ऊपर से निकल जाता है।

समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है महिलाओं की सुरक्षा

समूह की संयोजिका व एडवोकेट प्रियंका शुक्ला ने कहा कि हर बार घटना के बाद हमें याद आता है कि निर्भया हमारी बेटी है, अभ्या हमारी बेटी है, लेकिन बलात्कार हो जाने के बाद, क्यों नहीं ऐसा माहौल बनाया जाता कि ऐसी घटना हो ही मत, ऐसे में न सिर्फ सत्ताधारी दल बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी भी बनती है।

उन्होंने कहा कि अपने घर, समाज मे बच्चों की परवरिश में, स्कूल के पढ़ाई में बचपन से उन्हें संवेदनशील नागरिक बनाने का प्रयास करें। इस पितृसत्तात्मक समाज में बच्चियों, महिलाओं, नाबालिग के लिए एक स्वस्थ वातावरण बनाने की दिशा में काम होना चाहिए।

पोस्टर और मशाल लेकर निकला मार्च

देश की आधी आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस कार्यक्रम में महिलाओं ने हाथ में पोस्टर और मशाल लेकर नारे लगाते हुए पैदल मार्च किया। नाइट मार्च रिवर व्यू से शुरू होकर देवकीनंदन चौक में समाप्त हुआ। समूह की संयोजक प्रियंका शुक्ला ने बताया कि समूह की ओर से नाइट मार्च का आयोजन लगातार किया जा रहा है।

इसका उद्देश्य है कि दिन हो या रात, घर हो या बाहर हो,देश की आधी आबादी को सुरक्षा सुनिश्चित हो। कार्यक्रम में लॉ की स्टूडेंट समा, डॉ. रश्मि बुधिया, पायल लाट,शालिनी गेरा, मिथिलेश बघेल,दीपाली गुप्ता, श्रेया श्रीवास सहित अन्य लोगों ने अपनी बात रखी।

नाइट मार्च में प्रेरणा, समा, रोज़ी रानी, रेहाना, कृष्णा, मुदित मिश्रा, नंद कश्यप, वर्तिका, प्रियंका शुक्ला, सिद्धार्थ, सरदार जसबीर सिंग, आलोक शुक्ला,अजय अनन्त,तरुण, अरुण नायर,नुरुल हुडा, अरविंद पांडे, किरण पाल सिंग चावला, डॉ सौरभ कलवानी, पंकज प्रकाश, रोमेश साहू, अनिश श्रीवास, शुभम परमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

https://chat.whatsapp.com/L50k0RNQZmC10nmziE0wLuhttps://www.instagram.com/duniyajagat.in?igsh=MWRxODc3MXdjaHNjaQ%3D%3D&utm_source=qrhttps://t.me/duniyajagat
Sharing Is Caring:

Leave a Comment