Korba Road Accident: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में यूट्यूबर की मौत:दोस्त की हालत गंभीर, टुकड़ों में बंटी स्पोर्ट्स बाइक, पिता बोले- मेरा इकलौता बेटा था।

Korba Road Accident: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में यूट्यूबर की मौत:दोस्त की हालत गंभीर, टुकड़ों में बंटी स्पोर्ट्स बाइक, पिता बोले- मेरा इकलौता बेटा था।

Korba Road Accident: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में यूट्यूबर की मौत:दोस्त की हालत गंभीर, टुकड़ों में बंटी स्पोर्ट्स बाइक, पिता बोले- मेरा इकलौता बेटा था।
Korba Road Accident: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में यूट्यूबर की मौत:दोस्त की हालत गंभीर, टुकड़ों में बंटी स्पोर्ट्स बाइक, पिता बोले- मेरा इकलौता बेटा था।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बाइक सवार यूट्यूबर की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं साथ में बैठा युवक गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भंयकर था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक टुकड़ों में बट गई है। मामला दर्री थाना क्षेत्र के बरमपुर नहर का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले यूट्यूबर का नाम मोहनीश कुमार कर्ष (24) है, जो ​​​कुसमुंडा का रहने वाला था। मोहनीश कुमार तेज रफ्तार से कोरबा की ओर जा रहा था, तभी सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। घायल युवक को राहगीरों ने गंभीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

स्पोर्ट्स बाइक से वीडियो बनाने जा रहा था

बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के इलाज के बाद गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि स्पोर्ट्स बाइक से मोहनीश कुमार यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने जा रहा था। वह छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में जाकर हर रविवार वीडियो बनाकर अपलोड करता था।

वह मेरा इकलौता बेटा था- पिता

मृतक के पिता अरुण कुमार कर्ष ने बताया कि उन्हें फोन पर घटनाक्रम की जानकारी मिली। वह मौके पर पहुंचे, तब तक उसके बेटे की मौत हो चुकी थी। वीडियो बनाने के लिए निकलता था, जो वापस लौट नहीं सका। वह मेरा इकलौता बेटा था। एक बहन और एक भाई थे।

टायर भी टुकड़ों में बट गया

मामले में पुलिस ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम के के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। गाड़ी बहुत ज्यादा रफ्तार में रही होगी, जिससे गाड़ी का टायर तक टुकड़ों में बट गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े- Madku Basin News: ग्राम पंचायत बासीन में शनिवार को जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

https://chat.whatsapp.com/L50k0RNQZmC10nmziE0wLuhttps://www.instagram.com/duniyajagat.in?igsh=MWRxODc3MXdjaHNjaQ%3D%3D&utm_source=qrhttps://t.me/duniyajagat
Sharing Is Caring:

Leave a Comment