Korba Suicide News: छत्तीसगढ़ में MP के युवक ने किया सुसाइड, प्रेमिका ने धोखा दिया तो लगाई फांसी, परिजन बोले- आत्महत्या के लिए उकसाया गया।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक ने प्रेमिका से धोखा मिलने पर खुदकुशी कर ली। सुसाइड का लाइव वीडियो भी सामने आया है। वहीं, परिजनों ने लड़की और उसके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने चोरी-चुपके शादी भी कर ली थी।
दोस्त ने समझाइश भी दी थी
दोस्तों को फोटो भेजने पर उसका एक दोस्त घर आया और समझाइश देकर साथ में ही सो गया। इसी दौरान रात में शिवम ने फांसी लगाकर जान दे दी। साथ में रुके दोस्त ने यह नजारा देखा, तो वहां से भाग गया। इसमें दोस्तों की भूमिका भी संदिग्ध है।
सुसाइड से जुड़ी और ख़बरे पढ़े- Balodabazar murder case: महिलाओं से सेक्स की डिमांड….मना करने पर 2 को मार-डाला:बलौदाबाजार के गूंगे-बहरे सीरियल किलर की कहानी; लेनी पड़ी थी साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट की मदद।
गांव की ही लड़की के साथ रिलेशनशिप में था शिवम
बताया जा रहा है कि, शिवम परसदा गांव में अपने मामा की हार्डवेयर की दुकान चलाता था। यहीं गांव की ही किसी जायसवाल लड़की के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और वे एक-दूसरे से मिलने लगे।
पिछले डेढ साल से दोनों रिलेशनशिप में थे। दोनों के परिवार को इसकी जानकारी भी थी। शिवम ने अपने परिजन से शादी करने की बात भी कही थी। तब परिवार ने घर में बड़े भाई-बहन होने का हवाला दिया और बाद में शादी करने की बात कही।
मांग में सिंदूर भरा फोटो मिला- परिजन
शिवम के परिजनों का आरोप है कि, प्रेमिका के परिवार वाले शिवम को दूर रहने की धमकी देते थे। इससे वो परेशान था। बाद में लड़की ने भी प्यार में धोखा दिया और बात करना बंद कर दिया। वो किसी और से बात करने लगी। लेकिन दोनों ने कहीं शादी कर ली थी। मांग में सिंदूर भरी एक तस्वीर भी परिजनों को मिली है।
मानसिक रूप से प्रताड़ित किया- परिजन
शिवम के परिजनों का यह भी आरोप है कि, लड़की और परिवार ने शिवम को आत्महत्या के लिए उकसाया। यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। उन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मजबूर किया, इसलिए उसने फांसी लगाई है।
परिजन का कहना है कि, पुलिस को उसके फोन की भी जांच करने की जरूरत है। परिजनों ने कहा कि, हम जल्द उनके खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे। उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग करेंगे।
सुसाइड नोट भी बरामद
शिवम ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें खुद की मर्जी से खुदकुशी करने की बात लिखी है। हालांकि परिजनों ने आशंका जताई है कि किसी के दबाव में आकर उसने सुसाइड नोट लिखा है। वो काफी होनहार लड़का था, बिना किसी दबाव के ऐसा कर ही नहीं सकता है।
पुलिस जल्द सभी पहलुओं पर करेगी पूछताछ- विवेचक
इस मामले में विवेचना अधिकारी का कहना है कि, प्रेम-प्रसंग में युवक ने सुसाइड किया है। उसके साथ मौजूद दोस्त से पूछताछ की गई है। परिजन अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में व्यस्थ थे। अब आकर शिकायत करेंगे, तो आगे कार्रवाई की जाएगी। लड़की से भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️
2 thoughts on “Korba Suicide News: छत्तीसगढ़ में MP के युवक ने किया सुसाइड, प्रेमिका ने धोखा दिया तो लगाई फांसी, परिजन बोले- आत्महत्या के लिए उकसाया गया।”