liquor store closed: अगस्त महीने में एक दिन बंद रहेगी नशे की सभी प्रकार की दुकानें, जानें कब और क्यों?

liquor store closed Excise Officer उन्नाव में इस महीने एक दिन नशे की सभी प्रकार की दुकानों पर ताला लटका रहेगा। किसी को भी गांजा, शराब, देसी शराब विदेशी मदिरा आदि बेचने की इजाजत नहीं होगी।

liquor store closed: अगस्त महीने में एक दिन बंद रहेगी नशे की सभी प्रकार की दुकानें, जानें कब और क्यों?
liquor store closed: अगस्त महीने में एक दिन बंद रहेगी नशे की सभी प्रकार की दुकानें, जानें कब और क्यों?

liquor store closed Excise Officer उत्तर प्रदेश के उन्नाव में इस महीने एक दिन के लिए आबकारी विभाग से जुड़ी सभी दुकान बंद रहेंगी। जिसमें देसी शराब, विदेशी मदिरा , बियर मॉडल शॉप सभी शामिल है। इस संबंध में बातचीत करने पर आबकारी निरीक्षक ने बताया कि लाइसेंस में दिए गए शर्तों के अनुसार यह बंदी होगी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी शराब से जुड़ी सभी दुकान पूरी तरह बंद रहेंगी।‌ बंदी के कारण होने वाले नुकसान का कोई प्रतिफल दुकानदारों को नहीं दिया जाएगा। इधर 15 अगस्त की तैयारियां जोरों पर चल रही है। देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल भी किया जा रहा है। नर सेवा नारायण सेवा की तरफ से विशाल तिरंगा यात्रा भी निकाला जाएगा। ‌

liquor store closed Excise Officer इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त गुरुवार को पड़ रहा है। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर व्यापक तैयारी की जा रही है। सभी सरकारी भवनों को तिरंगे के झालरों से सजाया जाएगा। अलग-अलग स्थान पर तिरंगा यात्रा भी निकल जा रही है। सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में भी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। स्वतंत्रता दिवस शांतिपूर्वक संपन्न करने के उद्देश्य से आबकारी दुकानों को बंद रखा जाता है।

‌ क्या कहते हैं आबकारी निरीक्षक?

liquor store closed Excise Officer आबकारी निरीक्षक ने बताया कि लाइसेंस में दी गई शर्तों के अनुसार 15 अगस्त, 2 अक्टूबर, 26 जनवरी को आबकारी से जुड़ी सभी प्रकार की दुकान बंद रहती हैं। जिसमें देसी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शाप, भांग, ताड़ी, बार अनुपज्ञायापन, मिथाइल अल्कोहल और की दुकानें बंद रहेंगी। जिसमें सभी सैन्य, अर्ध सैनिक कैंटीन, आबकारी के समस्त प्रकार के फुटकर और थोक लाइसेंस भी शामिल है। मदिरा बिक्री के अन्य सभी संस्थाओं में मादक पदार्थ की बुकिंग बंद रहेगी। इस दौरान लाइसेंस धारकों को बंद का किसी प्रकार का प्रतिफल नहीं दिया जाएगा।

By Avijeet Wani

Name-Avijeet wani Dob-07/12/2002

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed