Benefits In Mahtari Vandana Yojana छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर दिव्यांग महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है. अविवाहित दिव्यांग महिलाओं ने विष्णुदेव साय सरकार से महतारी वंदन योजना का लाभ देने की मांग की है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना विष्णुदेव साय सरकार की समाजिक सुरक्षा योजनाओं में से सबसे बड़ी योजना है. इस योजना को लेकर अब प्रदेश की अविवाहित दिव्यांग महिलाओं ने नई मांग कर दी है. उन्होंने साय सरकार से महतारी वंदन योजना के तहत लाभ देने की मांग की है. दिव्यांग अविवाहित महिलाओं ने इस योजना के तहत हर महीने आर्थिक सहायता की मांग की है.
दिव्यांगता की वजह से नहीं हो पा रहा विवाह: अविवाहित दिव्यांग महिलाओं ने बताया कि “सरकार के द्वारा महतारी वंदन योजना शुरू की गई है. जिसका लाभ विवाहित महिलाओं को मिलता है, लेकिन हमें नहीं मिल रहा है ,क्योंकि हम अविवाहित हैं, हमारे अविवाहित होने की वजह दिव्यांगता है. दिव्यांगता की वजह से हमारी शादी नहीं हुई है. यही वजह कि हम इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. सरकार को इस योजना का लाभ हम दिव्यांग महिलाओं को भी देना चाहिए”
“हम दिव्यांग है इस वजह से हमारी शादी नहीं हुई है. महतारी वंदन योजना शादी शुदा महिलाओं के लिए है. ऐसे में हम सरकार से मांग करती हैं कि हमें महतारी वंदन योजना का लाभ दें”: राम कुमारी पटेल, सदस्य, दिव्यंग सेवा संघ, छत्तीसगढ़
महतारी वंदन योजना के तहत किसे मिल रहा लाभ: महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है. यह योजना बीजेपी की साय सरकार ने शुरू की है. हर महीने प्रदेश की लाखों महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ मिल रहा है. यही वजह है कि हर महीने महतारी वंदन योजना की राशि आने को लेकर महिलाएं उत्साहित हैं.
View Comments
Good information
Thanks ☺️