On The Rocks Bar Raipur: बार में डांस-फ्लोर पर टकराए तो चले चाकू, रायपुर में गाली-गलौज के साथ हुई धक्का-मुक्की; बाउंसर ने हाथ मरोड़कर बाहर निकाला।

On The Rocks Bar Raipur: बार में डांस-फ्लोर पर टकराए तो चले चाकू, रायपुर में गाली-गलौज के साथ हुई धक्का-मुक्की; बाउंसर ने हाथ मरोड़कर बाहर निकाला।

On The Rocks Bar Raipur: बार में डांस-फ्लोर पर टकराए तो चले चाकू, रायपुर में गाली-गलौज के साथ हुई धक्का-मुक्की; बाउंसर ने हाथ मरोड़कर बाहर निकाला।
On The Rocks Bar Raipur: बार में डांस-फ्लोर पर टकराए तो चले चाकू, रायपुर में गाली-गलौज के साथ हुई धक्का-मुक्की; बाउंसर ने हाथ मरोड़कर बाहर निकाला।

रायपुर के एक डांस बार में शनिवार रात युवकों के बीच बवाल हो गया है। युवकों ने एक-दूसरे से गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि डांस फ्लोर एक-दूसरे से टकराने के चलते विवाद हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, मामला तेलीबांधा क्षेत्र स्थित ऑन द रॉक्स डांस बार का है। युवक के कूल्हे और जांघ पर चाकू मारा गया है। बार में बाउंसरों से बहस करते और युवक का हाथ मरोड़ते हुए वीडियो भी सामने आया है। हालांकि इस मामले में अभी किसी पक्ष ने थाने में शिकायत नहीं की है।

यह भी पढ़े- Free Fire Game: फ्री फायर गेम ने ली बच्चे की जान,16 साल के लड़के ने लगाई फांसी।

धक्का-मुक्की के बीच चाकू से मारा

बताया जा रहा है कि विवाद शनिवार रात 10 बजे के आसपास का है। डांस करते समय 2 पक्ष के युवक आपस में टकरा गए। इसके चलते उनमें विवाद शुरू हो गया और गाली-गलौज, धक्का-मुक्की होने लगी। तभी एक पक्ष के युवक ने दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

On the rocks bar raipur
On the rocks bar raipur

बाउंसरों से हुई बहसबाजी

वारदात के बाद बाहर से अंदर तक हड़कंप मच गया। क्लब के बाउंसर स्थिति को संभालने पहुंचे। इस दौरान युवकों के साथ बहस हो गई। इसी बीच मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने धक्के मारने और हाथ मरोड़ने का वीडियो बना लिया।

युवक के जांघ और पैरों में लगी चोट

वारदात के बाद एक युवक के जांघ और पैरों में चोंटे आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल इस मामले में देर रात होने की वजह से पुलिस के पास किसी भी पक्ष के शिकायत करने की सूचना नहीं है।

Home page-http://Duniyajagat.in

https://chat.whatsapp.com/L50k0RNQZmC10nmziE0wLuhttps://www.instagram.com/duniyajagat.in?igsh=MWRxODc3MXdjaHNjaQ%3D%3D&utm_source=qrhttps://t.me/duniyajagat

Sharing Is Caring:

1 thought on “On The Rocks Bar Raipur: बार में डांस-फ्लोर पर टकराए तो चले चाकू, रायपुर में गाली-गलौज के साथ हुई धक्का-मुक्की; बाउंसर ने हाथ मरोड़कर बाहर निकाला।”

Leave a Comment