Latest

Raipur Dj and dhumal Jhanki: रायपुर में DJ और धुमाल के साथ निकली झांकी:सुबह तक गणेश विसर्जन का सिलसिला जारी; जयस्तंभ चौक से महादेव घाट तक जुटी भीड़।

Raipur Dj and dhumal Jhanki: रायपुर में DJ और धुमाल के साथ निकली झांकी:सुबह तक गणेश विसर्जन का सिलसिला जारी; जयस्तंभ चौक से महादेव घाट तक जुटी भीड़।

Raipur Dj and dhumal Jhanki: रायपुर में DJ और धुमाल के साथ निकली झांकी:सुबह तक गणेश विसर्जन का सिलसिला जारी; जयस्तंभ चौक से महादेव घाट तक जुटी भीड़।

रायपुर में गुरुवार को गणेश विसर्जन की झांकी निकाली गई जिसका सिलसिला आज सुबह तक जारी रहा। महादेव घाट में सुबह तक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। लोगों की भीड़ को देखते हुए गुरुवार को शाम 7 बजे से ही 8 सड़कों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। वहीं 7 सड़कों पर रूट डायवर्ट किया गया।

यह भी पढ़े-  Chhatisgarh Simga News: छत्तीसगढ सिमगा में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करवाई 4 लाख में दी सुपारी, सर्जिकल ब्लेड से रेता गला; 80KM दूर मिली लाश।

झांकी निकलने से पहले तक DJ-धुमाल पर असमंजस बरकरार था लेकिन झांकी धूमधाम से निकली। ना सिर्फ धुमाल बल्कि DJ भी झांकियों के साथ बजते रहे और लोग DJ की आवाज में झूमते रहे।

50 झांकियां निकाली गईं

हर साल रायपुर में 40 से 50 झांकियों निकलती है। इस बार भी रायपुर की कई समितियों ने राजनांदगांव और दुर्ग से झांकियां मंगवाई। इस बार झांकी में भगवान श्रीराम द्वारा अश्वमेघ यज्ञ, माता सीता का धरती पर समाहित होना, कुंभकर्ण वध, गंगा आरती, भगवान श्रीकृष्ण के वृंदावन में महारास, भगवान श्रीराम द्वारा बाली का वध करने के बाद सुग्रीव के राजतिलक और हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाने जैसे पौराणिक दृश्य झांकियों में दिखाए गए।

तस्वीर में देखिए।

एक चाकूबाज गिरफ्तार

रायपुर में झांकी के बीच भीड़ से एक युवक को गिरफ्तार किया गया जिसके पास चाकू था।​ झांकी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।​​​​​​

Recent Posts

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी रफ्तार, कहां होगा लैंडफॉल? जानें सबकुछ।

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…

3 weeks ago