Raipur News: रायपुर के मुजगहन थाने में जमकर हुआ हंगामा, जेल से छुटते ही पुलिस को देख लेने की धमकी… आरोपी को छुड़वाने मचाया इतना बवाल।

रायपुर

रायपुर : मुजगहन थाना का रात में घेराव हुआ। स्थानीय लोग थाने में रातभर धरना देकर हंगामा किया और तोड़फोड़ कर शराब बिक्री और सट्टा संचालन करने वाले आसकरण नामक बदमाश को भागकर ले गए।

लोगों की भीड़ पुलिस की अभिरक्षा से छुड़ाकर लेकर फरार हुई। रातभर हंगामा कर थाने में तोड़फोड़ भी की गई। अवैध जुआ संचालन और शराब बिक्री के गिरफ्तार दूसरे आरोपी छोटू बंजारे को भी छुड़ाने समर्थक पहुंचे थे। फ़िलहाल मुजगहन थाना में सीएसपी टी आई समेत अतिरिक्त बल मौजूद हैं।

रातभर थाने में किया हंगामा

अवैध जुआ संचालन और शराब बिक्री के गिरफ्तार दूसरे आरोपियों छोटू बंजारे को भी छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे. मामले की गंभीरता को समझते हुए मुजगहन थाना में ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर, सीएसपी, आरआई, टीआई समेत अतिरिक्त बल मौजूद था.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि लगातार इस क्षेत्र में शराब बिक्री का मामला सामने आया था. जिसको लेकर आरोपी छोटू बंजारे और उसके अन्य और साथी है. जहां पुलिस टीम पहुंची थी. उसको लेकर आए थे. घटना के बाद पुलिस टीम पहुंची और उसको लेकर आए थे. जिसके बाद परिजन थाने आए थे. जिन्हे समझा बुझा कर वापस भेजा हो गाया है.मुजगहन थाना का रात में घेराव हुआ। स्थानीय लोग थाने में रातभर धरना देकर हंगामा किया और तोड़फोड़ कर शराब बिक्री और सट्टा संचालन करने वाले आसकरण नामक बदमाश को भागकर ले गए। लोगों की भीड़ पुलिस की अभिरक्षा से छुड़ाकर लेकर फरार हुई। रातभर हंगामा कर थाने में तोड़फोड़ भी की गई। अवैध जुआ संचालन और शराब बिक्री के गिरफ्तार दूसरे आरोपी छोटू बंजारे को भी छुड़ाने समर्थक पहुंचे थे। फ़िलहाल मुजगहन थाना में सीएसपी टी आई समेत अतिरिक्त बल मौजूद हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment