Raipur news: रायपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, शालीमार एक्सप्रेस के डिब्बों पर गिरा लोहे का पोल, यात्री का कटा हाथ, चार घायल।

राजधानी रायपुर के रेलवे स्‍टेशन (Raipur Railway Station) से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां कलकत्ता से रायपुर आ रही शालीमार एक्सप्रेस की S-6 कोच समेत 2 से 3 डिब्बों पर बिजली का खंभा गिर गया। बोगी पर बिजली का खंभा गिरने से ट्रेन में सवार यात्रियों को चोटें आई है।

राजधानी रायपुर के रेलवे स्‍टेशन (Raipur Railway Station) से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां कलकत्ता से रायपुर आ रही शालीमार एक्सप्रेस की S-6 कोच समेत 2 से 3 डिब्बों पर लोहे का खंभा गिर गया। बोगी पर लोहे का खंभा गिरने से ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री का हाथ कट गया, जबकि एक मासूम समेत तीन यात्रियों को चोटें आई है। इस हादसे में घायल यात्रियों को अस्‍पताल पहुंचाया गया है। जीआरपी, आरपीएफ समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रायपुर और उरकुरा स्टेशन के बीच हादसा हुआ है।इस हादसे में ट्रेन के एसी कोच बी-6 में कोलकाता से ठाणे जा रहे सौम्य मंडल भी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि लोहे का खंभा गिरने से ट्रेन के एसी कोच की खिड़की का शीशा टूट गया और अपनी सीट पर बैठे सौम्‍य मंडल के चेहरे और आंखों के आसपास शीशे के टुकड़े धंस गए। इससे वे घायल हो गए। हादसे के बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती किया गया है।जख्‍मी यात्री सौम्य मंडल की बहन अंकिता मंडल ने बताया कि उनका भाई अपनी सीट पर बैठा हुआ था और वो सो रही थी। इसी दौरान अचानक कोच की खिड़की का शीशा टूट गया और भाई के चेहरे और आंखों के आसपास धंस गया। इससे भाई बुरी तरह घायल हो गया।अंकिता ने बताया कि अचानक हुई इस घटना से मैं पूरी तरह से घबरा गई थी। इस हादसे में कोच में सफर कर रहे एक दूसरे यात्री का हाथ भी कट गया। यात्री के हाथ से बहुत खून बह रहा था।इधर, प्राथमिक तौर पर इस हादसे के पीछे रेलवे और बिजली कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही को बताया जा रहा है। अंडरग्राउंड केबल की पुशिंग का काम करते समय निकले राड से एसी बोगी की कांच टकराया।इस मामले में बिजली कंपनी के ईई पीके सिंह ने बताया अनुमति लेकर काम करा रहे थे। हालांकि मौके पर रेलवे के अधिकारी नहीं थे।हादसा रायपुर के उरला स्टेशन पर सुबह करीब 10.30 बजे हुआ है. शालीमार एक्सप्रेस 18030 पर इलेक्ट्रिक पोल गिर गया. हादसे में 3 यात्री घायल हो गए है. हादसे में कई बोगियों को नुकसान हुआ है.

यात्रियों में हड़कंप

हादसा कितना भयानक था इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पोल ट्रेन का दरवाजा तोड़कर अंदर जा घुसा. यात्रियों का कहना है कि ट्रैक पर निर्माणकार्य किया जा रहा है. हादसे में ट्रेन की गई बोगियों को नुकसान  हुआ है. दरवाजे, खिड़की के ग्रिल भी टूट गए हैं. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन की स्पीड़ काफी कम थी. अचानक बिजली की खंभा बोगी पर आ गिरा. हम कुछ समझ ही नहीं पाए.

View Comments

Recent Posts

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी रफ्तार, कहां होगा लैंडफॉल? जानें सबकुछ।

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…

4 weeks ago