https://pagead2.googlesyndication.com/pag

Raipur Rape Case: बस में 50 साल की महिला से रेप:रायपुर में ड्राइवर ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई; बेहोश होने के बाद किया दुष्कर्म।

Raipur Rape Case: बस में 50 साल की महिला से रेप:रायपुर में ड्राइवर ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई; बेहोश होने के बाद किया दुष्कर्म।

रायपुर के भाटागांव स्थित बस स्टैंड पर खड़ी बस में एक 50 साल की महिला से रेप हुआ है। बस ड्राइवर ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था। महिला जब वह बेसुध हो गई तो शुक्रवार रात करीब 11 बजे उसके साथ दुष्कर्म किया।

Raipur Rape Case: बस में 50 साल की महिला से रेप:रायपुर में ड्राइवर ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई; बेहोश होने के बाद किया दुष्कर्म।
Raipur Rape Case: बस में 50 साल की महिला से रेप:रायपुर में ड्राइवर ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई; बेहोश होने के बाद किया दुष्कर्म।

इससे पहले आरोपी दिनभर महिला के साथ था। उसे खाना भी खिलाया था। आरोपी सोनी लाल झरिया को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

तीन दिन पहले घर छोड़कर निकली थी महिला

पीड़िता महासमुंद जिले की रहने वाली है। पारिवारिक विवाद की वजह से वह घर छोड़कर निकल गई थी। बीते तीन दिनों से वह बस स्टैंड के पास ही रह रही थी। तभी से महिला पर ड्राइवर की बुरी नजर थी।

गैंगरेप की उड़ी थी अफवाह

इससे पहले महिला से गैंगरेप की बात सामने आई थी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें एक ही आरोपी की पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है।

Home page-http://Duniyajagat.in

https://chat.whatsapp.com/L50k0RNQZmC10nmziE0wLuhttps://t.me/duniyajagathttps://www.instagram.com/duniyajagat.in?igsh=MWRxODc3MXdjaHNjaQ%3D%3D&utm_source=qr

Sharing Is Caring:

4 thoughts on “Raipur Rape Case: बस में 50 साल की महिला से रेप:रायपुर में ड्राइवर ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई; बेहोश होने के बाद किया दुष्कर्म।”

Leave a Comment