reetika reetika: रीतिका का हैवी वेट मुकाबला आज, इस भारवर्ग में पहली बार देश का प्रतिनिधित्व करेगी पहलवान..
जगबीर सिंह ने बताया कि रोहतक के छोटूराम स्टेडियम अखाड़े की 76 किलोग्राम भार वर्ग में पहलवान रीतिका पेरिस में अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस 22 वर्षीय हैवी वेट पहलवान के लिए भी ओलंपिक महामुकाबले में यह पहला अवसर है।
अविजीत वानी 🖋️
10 अगस्त 2024
पेरिस ओलंपिक में देश को पहला स्वर्ण पदक मिलने उम्मीद अभी शेष है। पहली बार हैवी वेट वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व कर रही रीतिका हुड्डा का पहला मुकाबला शनिवार दोपहर 2:30 बजे होगा। ओलंपिक में स्वर्ण पदक की इस मजबूत दावेदार को लेकर परिवार ही नहीं, पूरा रोहतक उत्साहित है। अस्थल बोहर में परिवार बड़ी एलईडी स्क्रीन पर अपनी बेटी का मुकाबला देखेगा। छोटू राम स्टेडियम अखाड़े के खिलाड़ी भी मैच को लेकर उत्सुक हैं।
शनिवार दोपहर 2:30 बजे रीतिका अपना पहला हैवी वेट मुकाबला हंगरी की पहलवान नेगी बी. के साथ करेंगी। देश की ओर से ओलंपिक में गए दल में यह कुश्ती खिलाड़ी का सबसे मजबूत व अहम मुकाबला रहेगा। देश को इस खिलाड़ी से पदक की बड़ी उम्मीदें हैं। खिलाड़ी ने भी पदक के लिए जी-जान से तैयारी की है। अब इस तैयारी के परिणाम का समय आ गया है।
अस्थ्ल बोहर निवासी जगबीर सिंह ने बताया कि रोहतक के छोटूराम स्टेडियम अखाड़े की 76 किलोग्राम भार वर्ग में पहलवान रीतिका पेरिस में अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस 22 वर्षीय हैवी वेट पहलवान के लिए भी ओलंपिक महामुकाबले में यह पहला अवसर है। पहला मुकाबला जीतने के बाद शाम चार बजे रीतिका क्वार्टर फाइनल खेलेगी। यहां जीत के बाद रात करीब 9:30 बजे सेमी फाइनल होगा। रविवार को पेरिस ओलंपिक का समापन समारोह है। उम्मीद है रीतिका इस समारोह में भारत के लिए अपना फाइनल मुकाबला खेल कर देश की झोली में स्वर्ण पदक डाले।
Home page-http://Duniyajagat.in
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️