Road accident: छत्तीसगढ़ की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की मौत कार ने स्कूटी को मारी टक्कर; इंस्टाग्राम पर इंदु के डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स।
अविजीत वानी ✍️
17 जुलाई 2024
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इंदु वट्टी की स्कूटी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया। हादसे में इंदु वट्टी की मौत हो गई। दिल दहला देने वाला हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि रोड क्रॉस कर रही इंदु की स्कूटी को कार ने तेज टक्कर मारी जिससे स्कूटी समेत इंदू दूर उछलकर जा गिरी।घटना कांकेर सिटी कोतवाली क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक इंदु वट्टी फिल्म देखने सिटी सेंटर मॉल जा रही थी। दोस्त उसका इंतजार कर रहे थे। मॉल के पास वह टर्न ले रही थी, तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। युवती के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
हादसे के दूसरे दिन इंदु वट्टी के भाई इंदेश वट्टी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया गया कि सिलेरियो कार नंबर CG-19 BP 4829 के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए इंदु को टक्कर मारी है। इलाज के दौरान बहन की जान चली गई है। RTO के मुताबिक कार हरीश दिनकर के नाम से रजिस्टर्ड है।
इंदु वट्टी के इंस्टाग्राम अकाउंट में डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इंदु छत्तीसगढ़ गानों पर रील्स बनाती थी, जो खूब वायरल होते थे। वह BA की पढ़ाई के बाद कपड़ा दुकान में काम कर रही थी। उसका परिवार खेती किसानी करता है। परिवार में बड़े भाई-बहन और माता-पिता हैं।
इस हादसे से इंदु वट्टी के दोस्तों और फॉलोअर्स को बड़ा सदमा लगा है। सभी सोशल मीडिया के जरिए मौत पर शोक जता रहे हैं। पुराने रील्स शेयर कर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। इंदु के पुराने ट्रेडिशनल गानों पर बनाए रील्स शेयर कर अंतिम जोहार जैसे शब्दों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
हादसे के बाद इंदु के साथी छात्र-छात्राओं ने मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपी को पकड़ने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच, दोषी को कड़ी सजा देने और मुआवजे की मांग की गई। छात्राओं ने इंदु को इंसाफ दिलाने के लिए इस मुहिम से जुड़ने की अपील की है।
इंदु के साथियों ने ‘एक पेड़ इंदु के नाम’ अभियान चलाया है। इंदु भी पौधारोपण जैसे कार्यक्रम चलाया करती थी। गांव मोहपुर में 11 जुलाई को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गांव के बच्चे और ग्रामीणों ने हिस्सा लेकर सार्वजनिक स्थलों पर इंदु के नाम से पौधारोपण किया।
Home page-http://Duniyajagat.in
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️
Balrampur News: बंद प्लांट से लगे खेत में 3 खोपड़ी-हड्डियां मिली:छत्तीसगढ़ में लापता मां-बेटी, बेटे…
Sargao News: मुंगेली के सरगांव में आज बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार की चपेट…
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार शिक्षक आज हड़ताल पर:वेतन विसंगति, पदोन्नति सहित…
CYCLONE DANA ALERT: 8 जिलों में यलो अलर्ट...गिर सकती है बिजली तूफान 'दाना' के असर…
Ambikapur Airport: पीएम मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन: अब अंबिकापुर भी भरेगा…
Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…