Home

Sarguja News: सरगुजा में हाथियों ने ग्रामीण को पटक-पटककर मार डाला:झुंड से अलग हुए 2 हाथियों ने किया हमला; वन विभाग करा रहा मुनादी।

Sarguja News: सरगुजा में हाथियों ने ग्रामीण को पटक-पटककर मार डाला:झुंड से अलग हुए 2 हाथियों ने किया हमला; वन विभाग करा रहा मुनादी।

Sarguja News: सरगुजा में हाथियों ने ग्रामीण को पटक-पटककर मार डाला:झुंड से अलग हुए 2 हाथियों ने किया हमला; वन विभाग करा रहा मुनादी।

सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम कोटमी में सोमवार शाम हाथियों ने किराना दुकान से लौट रहे बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला। उदयपुर क्षेत्र में विचरण कर रहे 12 हाथियों के दल में से दो हाथी अलग होकर कोटमी पहुंच गए थे। शाम को ये हाथी कोटमी के पार पलका के पास डटे हुए हैं। वन विभाग ने आसपास के गांवों में मुनादी करा लोगों को सतर्क किया है। घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं।

Silver Oak Bar Bilaspur: बिलासपुर के बार में बवाल और चाकूबाजी, DJ पर लड़कियों से धक्का-मुक्की; पुलिस ने डिप्टी CM के करीबी को पकड़ा, फिर छोड़ा।

जानकारी के मुताबिक, 22 दिनों पूर्व उदयपुर वन परिक्षेत्र में पहुंचा 11 हाथियों का दल करमकटरा के आसपास विचरण कर रहा था। एक मादा हथिनी ने बच्चे को जन्म दिया है, जिसके बाद इनकी संख्या 12 हो गई है। इस बीती रात दल के दो हाथी अलग होकर कोटमी के पास पहुंच गए। हाथियों ने कोटमी निवासी फेंकू राम गोंड़ (60) को कुचलकर मार डाला।

जंगल से निकले हाथी, तो हुआ सामना

ग्रामीणों ने बताया कि फेंकू राम शाम को घर से दुकान जाने के लिए निकला था। सामान लेकर वह जंगल से लगे रास्ते से वापस घर आ रहा था। उसी दौरान दो हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आए गए। इसके पूर्व फेंकू राम गोंड़ भाग पाता, हाथियों ने उसे उठाकर पटक दिया और कुचल दिया। वह गंभीर अवस्था में घायल हो गया।

गांव के सरपंच और ग्रामीण उसे गाड़ी में डालकर उदयपुर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर वन विभाग के एसडीओ सहित वनकर्मी मौके पर पहुंचे। दोनों हाथी पलका की ओर गए हैं।

रामनगर में डटे हैं 10 हाथी

दल के 10 हाथी रामनगर और फुनगी के पास विचरण कर रहे हैं। वनकर्मियों के द्वारा रामनगर के आसपास के गांव के लोगों को भी सतर्क किया गया है। हाथियों ने ग्रामीणों की कई एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है।

नुकसान का किया जा रहा आकलन

उदयपुर रेंजर कमलेश कुमार राय ने बताया कि वनविभाग द्वारा पलका, कोटमी सहित आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है और हाथियों से सतर्क रहने की अपील की है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Recent Posts

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी रफ्तार, कहां होगा लैंडफॉल? जानें सबकुछ।

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…

3 weeks ago