Spider Man In Bilaspur: बिलासपुर रेलवे-स्टेशन में दिखा स्पाइडरमैन, RPF ने पकड़ा:रील्स बनाने पहुंचा था यू-ट्यूबर, लोग बोले- उड़कर दिखाओ, माफी मांगने के बाद पुलिस ने छोड़ा।

Spider Man In Bilaspur: बिलासपुर रेलवे-स्टेशन में दिखा स्पाइडरमैन, RPF ने पकड़ा:रील्स बनाने पहुंचा था यू-ट्यूबर, लोग बोले- उड़कर दिखाओ, माफी मांगने के बाद पुलिस ने छोड़ा।

Spider Man In Bilaspur: बिलासपुर रेलवे-स्टेशन में दिखा स्पाइडरमैन, RPF ने पकड़ा:रील्स बनाने पहुंचा था यू-ट्यूबर, लोग बोले- उड़कर दिखाओ, माफी मांगने के बाद पुलिस ने छोड़ा।
Spider Man In Bilaspur: बिलासपुर रेलवे-स्टेशन में दिखा स्पाइडरमैन, RPF ने पकड़ा:रील्स बनाने पहुंचा था यू-ट्यूबर, लोग बोले- उड़कर दिखाओ, माफी मांगने के बाद पुलिस ने छोड़ा।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन में रील्स बनाने के लिए एक युवक स्पाइडरमैन बनकर पहुंचा। वह प्लेटफार्म की रेलिंग पर बैठकर लोगों का ध्यान खींच रहा था, तभी वहां RPF की टीम पहुंची। उसे पकड़कर ले गई। हालांकि, पूछताछ के बाद उसे समझाइश देकर छोड़ दिया गया।

युवक को RPF ने पकड़ लिया

दरअसल, गुरुवार को रेलवे स्टेशन में जब युवक स्पाइडरमैन बनकर रेलिंग पर बैठा था, तो उसे देखकर बच्चे भी खुशी से चिल्ला रहे थे। इतना ही नहीं बड़े हैरानी की नजर से उसे देखते और आगे बढ़ जाते।

यह भी पढ़े- Beef tallow: तिरुपति लड्डू में Beef Tallow की रिपोर्ट’ पर बोले रामजन्मभूमि मंदिर के पुजारी।

यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। बताया जा रहा है कि वह रील्स बनाने के लिए प्लेटफार्म के अंदर जाने की फिराक में था। उससे पहले RPF ने पकड़ लिया।

प्लेटफार्म पर रील्स बनाने पर है प्रतिबंध RPF के अनुसार युवक का यूट्यूब पर चैनल है। इसकी टीआरपी बढ़ाने के लिए एक ऐसी जगह पर पहुंच गया, जो प्रतिबंधित क्षेत्र है। स्टेशन हो या फिर ट्रेन, यहां रेल प्रशासन ने रील बनाने पर बैन किया गया है। यही वजह है कि जानकारी मिलने पर आरपीएफ ने उसे पकड़ा था। पूछताछ की गई तो पहले वह खामोशी से अपनी गलती स्वीकार करने लगा।

अपनी गलती के लिए माफी मांगी

इस दौरान उसके चेहरे से मास्क को हटवाया गया। वह बिलासपुर के मध्यनगरी चौक के पास रहता है। युवक ने कहा कि वह रील्स बनाने के चक्कर में आया था। उसने अपनी गलती के लिए माफी मांगी, जिस पर उसे समझाइश देकर छोड़ दिया गया।

https://chat.whatsapp.com/L50k0RNQZmC10nmziE0wLuhttps://t.me/duniyajagathttps://www.instagram.com/duniyajagat.in?igsh=MWRxODc3MXdjaHNjaQ%3D%3D&utm_source=qr
Sharing Is Caring:

1 thought on “Spider Man In Bilaspur: बिलासपुर रेलवे-स्टेशन में दिखा स्पाइडरमैन, RPF ने पकड़ा:रील्स बनाने पहुंचा था यू-ट्यूबर, लोग बोले- उड़कर दिखाओ, माफी मांगने के बाद पुलिस ने छोड़ा।”

Leave a Comment