State Bank of India: स्टेट बैंक में घुसकर मैनेजर-असिस्टेंट मैनेजर को पीटा, बिलासपुर में 3 युवकों ने जड़े थप्पड़; लोन सेटेलमेंट के लिए पहुंचे थे।
अविजीत वानी ✍️
22 जुलाई 2024
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तीन युवकों ने स्टेट बैंक में घुसकर मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि एक युवक ने लोन लिया था और किश्त नहीं देने पर बैंक ने नोटिस भेजा था। मारपीट की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, मुंगेली जिले के ढाड़ गांव निवासी लाभम राम टोंड (24), विकास भारद्वाज (23) और बेनिश भारद्वाज (25) सोमवार को सदर बाजार स्थित SBI की ब्रांच पहुंचे। इनमें से एक युवक ने ट्रैक्टर के लिए लोन लिया था। उसने गारंटी के तौर पर अपनी जमीन गिरवी रखी थी।
ट्रैक्टर की किस्त नहीं जमा करने पर बैंक ने नोटिस जारी किया था। इस पर तीनों युवक बैंक पहुंचे और जमीन से जुड़े दस्तावेज मांगे। युवकों ने कहा कि, वे जमीन बेचकर लोन सेटलमेंट कर देंगे। इस पर मैनेजर ने उन्हें ऐसा नियम नहीं होने की जानकारी दी। इसके बाद विवाद हो गया।
यह विवाद इतना बढ़ा कि तीनों आरोपियों ने मैनेजर अंकित भूषण लाल और असिस्टेंट मैनेजर प्रेम कुमार जायसवाल से दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट कर दी। आरोपियों ने अधिकारियों को तड़ातड़ थप्पड़ जड़ दिए। इस घटना के बाद से बैंक में लेनदेन प्रभावित रह। वहीं कर्मचारियों में दहशत का भी माहौल है।
इस मामले की शिकायत मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर ने तखतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आनन-फानन में पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार भी कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Home page-http://Duniyajagat.in
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️
Balrampur News: बंद प्लांट से लगे खेत में 3 खोपड़ी-हड्डियां मिली:छत्तीसगढ़ में लापता मां-बेटी, बेटे…
Sargao News: मुंगेली के सरगांव में आज बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार की चपेट…
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार शिक्षक आज हड़ताल पर:वेतन विसंगति, पदोन्नति सहित…
CYCLONE DANA ALERT: 8 जिलों में यलो अलर्ट...गिर सकती है बिजली तूफान 'दाना' के असर…
Ambikapur Airport: पीएम मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन: अब अंबिकापुर भी भरेगा…
Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…