Home

Teacher day card: अपनी फ़ेवरेट टीचर के लिए हाथों से बनाएं कार्ड, देखें ईजी और सुंदर ग्रीटिंग आइडियाज।

Teacher day card: अपनी फ़ेवरेट टीचर के लिए हाथों से बनाएं कार्ड, देखें ईजी और सुंदर ग्रीटिंग आइडियाज।

Teacher day card: अपनी फेवरिट टीचर के लिए हाथों से बनाएं कार्ड, देखें ईजी और सुंदर ग्रीटिंग आइडियाज।

फेवरिट टीचर को दें सुंदर ग्रीटिंग कार्ड 

5 सितंबर का दिन टीचर के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए भी खास होता है। इस दिन शिक्षक दिवस सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर अगर आप अपनी टीचर को विश करने के लिए ग्रीटिंग कार्ड देना चाहते हैं तो यहां पर कार्ड बनाने के कुछ आइडियाज हैं। सुंदर कार्ड बनाने के लिए देखिए टीचर्स डे कार्ड आइडियाज-

    1. शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को भारत में मनाया जाता है।
    2. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में यह दिन मनाया जाता है।
    3. इस खास मौके पर आप अपने टीचर्स को हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड गिफ्ट कर सकते हैं।

     

कार्ड से दिखाएं क्रिएटिविटी

कार्ड के जरिए आप अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं। फोटो में दिए गए कार्ड से आप इंस्पिरेशन लेकर खूबसूरत ग्रीटिंग बना सकते हैं।

5 मिनट में बन जाएगा ये कार्ड

अगर आप बहुत सारी टीचर्स को कार्ड देना चाहते हैं तो ऐसे कार्ड डिजाइन को चुनें जिससे फटाफट कार्ड बन जाएं। ये कार्ड डिजाइन ऐसा है जिसे आप 5 मिनट में बना सकते हैं।

विश करने के लिए बनाएं सिंपल ग्रीटिंग कार्ड

हैपी टीचर्स डे कहने के लिए बहुत ही ज्यादा सिंपल और सुंदर कार्ड बनाना चाहते हैं तो इस डिजाइन से सीखें। इसे बनाने के लिए शीट को फोल्ट करें और फिर बॉर्डर बना लें। बीच में फूलों की कटिंग्स लगाएं और पेन से या फिर ग्लिटर से हैपी टीचर डे लिखें।

also read- Anti Rape Bill: क्या है अपराजिता बिल? रेप मामलों में ममता सरकार ले आई कठोर कानून, क्या मिलेगी हरी झंडी।

सुंदर और क्रिएटिव है ये कार्ड

इस तरह का कार्ड बनाने के लिए आप हैंडमेड पेपर का इस्तेमाल करें। इसे दो तरह के पेपर के साथ मिलाकर बनाएं। स्टिकर्स की मदद से हैपी टीचर डे लिखकर कार्ड को अट्रैक्टिव बनाएं।

सिंपल और सुंदर है ये कार्ड

आप इस कार्ड से इंस्पायर होकर एक सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए फ्रंट से कार्ट को तिकोना काट लें। फिर कटिंग के बॉर्डर पर कुछ पेपर वाले फूल लगाएं। कटिंग के पास हैपी टीचर्स डे लिखें।

Home page-http://Duniyajagat.i

View Comments

Recent Posts

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी रफ्तार, कहां होगा लैंडफॉल? जानें सबकुछ।

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…

3 weeks ago