Mahindra Thar Roxx के सभी वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा आज कर दिया गया है. कंपनी ने इस 5-डोर एसयूवी के कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है
जो इसे पिछले थ्री-डोर मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. दिलचस्प ये है कि थार रॉक्स की कीमत पर कंपनी ने ख़ासा काम किया है. तो आइये देखें आपके बज़ट में कौन सा वेरिएंट बेस्ट होगा-
Mahindra Thar Roxx Variants Explained: महिंद्रा एंड महिंद्रा आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी मशहूर एसयूवी थार के फाइव-डोर मॉडल Thar ROXX को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस एसयूवी को बेहद ही किफायती कीमत में बाजार में उतारा है.
नई Thar Roxx के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत महज 12.99 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने बीते कल देर रात केवल इसके बेस वेरिएंट की कीमतों का ऐलान किया था आज इसके तकरीबन सभी वेरिएंट के प्राइस अनाउंस कर दिए गए हैं. हालांकि अभी कुछ और वेरिएंट्स की कीमतों की घोषणा होना बाकी है जिसे कंपनी बुकिंग के बाद सार्वजनिक करेगी.
बुकिंग्स और डिलीवरी:
कंपनी का कहना है कि, Thar Roxx की टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू होगी. इसके बाद ऑफिशियल बुकिंग आगामी 3 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा. इस एसयूवी को कंपनी के वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है. नई फाइव-डोर थार रॉक्स की डिलीवरी दशहरा के मौके पर शुरू की जाएगी. यदि आप भी नई थार की रोमांचक सवारी करना चाहते हैं तो तैयारी कर लीजिए. लेकिन इससे पहले ये जान लें कि आपके लिए कितनी मुफीद होगी ये एसयूवी-
कैसी है नई Thar Roxx:
3-डोर थार की तुलना में, थार रॉक्स में बिल्कुल नए डिज़ाइन का फ्रंट ग्रिल दिया गया है जो 6 डबल-स्टैक्ड स्लॉट के साथ आता है. जबकि थार 3-डोर में 7 स्लॉट दिए गए हैं. हेडलैम्प्स राउंडशेप डिज़ाइन बरकरार है, लेकिन अब उन्हें C-शेप के डेटाइम रनिंग लैंप के साथ एक एलईडी प्रोजेक्टर सेटअप मिलता है. हायर वेरिएंट में एलईडी फ़ॉग लैंप मिलने की उम्मीद है. फ्रंट बंपर में कुछ अनोखे डिज़ाइन एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं, साथ ही सेंटर में इंटिग्रेटेड फ़ॉग लैंप हाउसिंग और ब्रश एल्यूमीनियम बिट्स दिए गए हैं.
रॉक्स के मिड वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. जबकि हायर वेरिएंट में चंकी व्हील आर्च और स्टाइलिश 19-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए जाने की उम्मीद है. फ्रंट डोर स्टैन्डर्ड थार जैसा ही दिखता है, रियर डोर (पिछले दरवाजे) में यूनिक वर्टिकल पोजिशन वाला हैंडल दिया गया है. रियर डोर के क्वार्टर ग्लास का आकार ट्राएंगुलर है, जो थार ईवी कॉन्सेप्ट से प्रेरित नज़र आता है. थार रॉक्स में ज़्यादातर वेरिएंट के लिए डुअल-टोन पेंट शेड होगा – एक कंट्रास्ट ब्लैक रूफ के साथ – जो इसे एक रिमूवेबल हार्डटॉप लुक देगा.
Mahindra Thar Roxx के वेरिएंट्स और कीमत:
वेरिएंट | पेट्रोल (कीमत) | डीजल (कीमत) |
MX1 | 12.99 (MT) | 13.99 (MT) |
MX3 | 14.99 (AT) | 15.99 (MT) |
AX3 L | – | 16.99 (MT) |
MX5 | – | 16.99 (MT) |
AX5 L | – | 18.99 (AT) |
AX7 L | – | 18.99 (MT) |
नोट: यहां पर MT का मतलब मैनुअल ट्रांसमिशन और AT का मतलब ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. सभी कीमत लाख रुपयों में और एक्स-शोरूम हैं.
Thar Roxx MX1 (फीचर्स और इंजन):
कीमत: पेट्रोल MT- 12.99 लाख, डीजल MT- 13.99 लाख
Thar Roxx के बेस वेरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 162hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पेट्रोल इंजन को मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. वहीं डीजल ऑप्शन में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया है, जो 152hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे भी मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
फीचर्स की बात करें तो MX1 में वॉट्स लिंकेज के साथ मल्टीलिंक रियर सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है. इसमें ब्रेक लॉकिंग डिफ्रेंशियल दिया गया है. कंपनी का कहना है कि इसकी वॉटर वेडिंग कैपिसिटी 650 मिमी है. इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए डुअल 10.25-इंच स्क्रीन इसके केबिन को और भी बेहतर बनाता है. इसके अलावा ड्राइव सीट हाइट एडजेस्ट करने की सुविधा भी दी गई है.
इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललैंप, डुअल-टोन मेटल टॉप, 18 इंच के स्टील व्हील, पुश स्टार्ट बटन, पिछली सीट को 60:40 के रेशियो में स्पलिट करने की सुविधा दी है. थार रॉक्स के अंदर की तरफ 3-डोर वाला ही डैशबोर्ड दिया गया है. लेकिन डैशबोर्ड और डोर पैड पर सॉफ्ट-टच मटेरियल जैसे कुछ प्रीमियम एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं. सेफ्टी की बात करें तो सभी यात्रियों के लिए थ्री-प्वाइंटेड सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग, ब्रेक लॉकिंग डिफ्रेंशियल, इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग शामिल हैं.
Thar Roxx MX3 (फीचर्स और इंजन):
कीमत: पेट्रोल AT- 14.99 लाख, डीजल MT- 15.99 लाख
Roxx MX3 में पिछले MX1 मॉडल में दिए जाने वाले फीचर्स के अलावा ड्राइविंग मोड्स (ज़िप और ज़ूम) और टेरन मोड्स (स्नो, सैंड और मड) को शामिल किया गया है. इसके अतिरिक्त रियर कैमरा, हिल एक्सेंट और डिसेंट एसिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. वहीं पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट में रियर डिस्क ब्रेक्स भी दिए गए हैं. इस वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल, पिछली सीट पर आर्म रेस्ट, ऑटो डिमिंग इन साइड रियर व्यू मिरर (IRVM), वायरलेस एंड्रॉय ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट और स्मार्टफोन चार्जिंग की सुविधा दी गई है.
Thar Roxx AX3 L (फीचर्स और इंजन):
कीमत: 16.99 लाख (केवल डीजल)
पिछले मॉडल MX3 के अलावा इस वेरिएंट में एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) सूट दिया गया है. जो इस एसयूवी के सेफ्टी लेवल को और भी बेहतर बनाते हैं. इसमें 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डीटीएस साउंड स्टेजिंग और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल को भी शामिल किया गया है. ये वेरिएंट फिलहाल केवल डीजल इंजन विकल्प के साथ ही आ रही है.
Thar Roxx MX5 (फीचर्स और इंजन):
कीमत: 16.99 लाख (केवल डीजल, मैनुअल)
थार रॉक्स का MX5 वेरिएंट फिलहाल डीजल मैनुअल वेरिएंट में आ रहा है. इसमें AX3 L के अलावा C-शेप एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, 18 इंच के अलॉय व्हील, सिंगल पैन सनरूफ, लैदर सीट और स्टीयरिंग व्हील कवर, एम्बीएंट लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ऑटो हेडलाइट और वाइपर्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर, फोर व्हील ड्राइव (4×4) सिस्टम को इस वेरिएंट में बतौर ऑप्शनल दिया जा रहा है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफ्रेंशियल भी मिलेगा.
Thar Roxx AX5 L, AX7 (फीचर्स और इंजन):
कीमत: 18.99 लाख (केवल डीजल, मैनुअल)
केवल डीजन इंजन के साथ आने वाले इस दोनों वेरिएंट्स में AX5 L मॉडल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. AX5 L में पिछले मॉडल में दिए जाने वाले फीचर्स के अलावा इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है. वहीं AX7 वेरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. वहीं AX7 L वेरिएंट में कंपनी ने पैनेरोमिक सनरूफ, 19 इंच के अलॉय व्हील, 6-वे एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, कूल्ड ग्लॉव बॉक्स, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, पावर फोल्डिंग आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM), हर्मन कॉर्डन के 9 स्पीकर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इस टॉप वेरिएंट में कंपनी ने ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है जो स्मार्ट क्राउल सिस्टम के साथ आता है. ये एक तरह का ऑफ रोड क्रूज कंट्रोल सिस्टम है जिसका इस्तेमाल 2.5 किमी/घंटा से लेकर 30 किमी/घंटा के बीच किया जा सकता है.
Home page-http://Duniyajagat.in
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️
CG Student Gang Rape: 11वीं की छात्रा से गैंगरेप, प्रिंसिपल-टीचर और हेडमास्टर बने राक्षस, चारों…
Balrampur News: बंद प्लांट से लगे खेत में 3 खोपड़ी-हड्डियां मिली:छत्तीसगढ़ में लापता मां-बेटी, बेटे…
Sargao News: मुंगेली के सरगांव में आज बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार की चपेट…
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार शिक्षक आज हड़ताल पर:वेतन विसंगति, पदोन्नति सहित…
CYCLONE DANA ALERT: 8 जिलों में यलो अलर्ट...गिर सकती है बिजली तूफान 'दाना' के असर…
Ambikapur Airport: पीएम मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन: अब अंबिकापुर भी भरेगा…
View Comments