राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार सुबह सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के दो छात्रों के बीच झगड़े ने विकराल रूप ले लिया। घटना को लेकर शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया।
Udaipur Violence: शहर में शुक्रवार सुबह सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के दो छात्रों के बीच झगड़े के बाद एक ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया। घटना को लेकर शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। लोगों ने प्रदर्शन कर बाजार बंद करवा दिए। इस दौरान धर्म स्थलों पर पत्थर फेंकने के साथ ही कई जगह पर तोड़फोड़ की गई। दो जगहों पर वाहनों में आग लगा दी तो चार अन्य जगहों पर वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए पहले लाठियां भांजी फिर लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
कलेक्टर ने शहर में धारा-144 लागू कर दी है। आरोपी छात्र को हिरासत में लिया, वहीं उसके पिता को गिरफ्तार किया है।घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने अस्पताल परिसर से बाहर निकलकर चेतक सर्कल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार, घंटाघर, बड़ा बाजार, मुखर्जी चौक आदि क्षेत्रों में बाजार बंद
सूरजपोल क्षेत्र के भट्टियानी चौहटा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर छात्रों में आपसी कहासुनी के बाद चाकूवार की घटना हुई। घायल और हमलावार दोनों दसवीं कक्षा के छात्र हैं। किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई थी। घटना स्कूल से कुछ ही दूरी पर हुई थी। छात्र के पैर व शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से दो-तीन वार किए। घायल छात्र के चिल्लाने पर शिक्षक दौड़कर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्कूल और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल हो गया। घायल छात्र को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। एमबी हॉस्पिटल में उपचाररत छात्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
शाम होते-होते स्थिति काबू होने के बाद प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई। इस दौरान सांसद डॉ. मन्नालाल रावत राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, उपमहापौर पारस सिंघवी, भाजपा नेता प्रमोद सामर, महेंद्रसिंह शेखावत शामिल हुए।
कलक्टर पोसवाल ने बताया कि कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निगम और यूडीए क्षेत्र में सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज में शनिवार को अवकाश रहेगा। पालना नहीं करने वाले संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश सभी सरकारी, निजी और सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल- कॉलेजों पर लागू होगा।
कलेक्टर पोसवाल ने अन्य आदेश जारी करते हुए शहर में कानून व्यवस्था को लेकर पाबंदियां लगाई है। ऐसे में निगम और यूडीए क्षेत्र में 5 से अधिक लोग एक जगह जमा नहीं हो सकेंगे। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल में छूट रहेगी। कोई भी हथियार लेकर नहीं निकलेगा। किसी तरह का माईक, स्पीकर आदि का इस्तेमाल भी वर्जित है।
Home page-http://Duniyajagat.in
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️
Balrampur News: बंद प्लांट से लगे खेत में 3 खोपड़ी-हड्डियां मिली:छत्तीसगढ़ में लापता मां-बेटी, बेटे…
Sargao News: मुंगेली के सरगांव में आज बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार की चपेट…
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार शिक्षक आज हड़ताल पर:वेतन विसंगति, पदोन्नति सहित…
CYCLONE DANA ALERT: 8 जिलों में यलो अलर्ट...गिर सकती है बिजली तूफान 'दाना' के असर…
Ambikapur Airport: पीएम मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन: अब अंबिकापुर भी भरेगा…
Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…