21 September Chhattisgarh closed: कवर्धा-कांड पर कांग्रेस का आज छत्तीसगढ़ बंद:रायगढ़ में बंद कराने निकले पूर्व विधायक CSP से भिड़े; बिलासपुर में दुकानदार से कांग्रेसियों की झड़प।
कवर्धा कांड को लेकर कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है। बिलासपुर, मुंगेली, जगदलपुर में सुबह से दुकानें बंद हैं। रायगढ़ में बंद कराने निकले पूर्व कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक की सीएसपी से बहस हो गई।
दोनों आपस में भिड़ गए, काफी देर तक नोकझोंक हुई। कांग्रेसी समझाइश के बाद शांत हुए। वहीं बिलासपुर में बंद को लेकर दुकानदार से कांग्रेसियों की झड़प हो गई।
वहीं रायपुर में दीपक बैज और मेयर के साथ सुबह से कांग्रेसी बंद कराने निकले हैं। व्यापारियों से दुकानें बंद करने की अपील की गई है। हालांकि रायपुर चैंबर ने समर्थन नहीं दिया है। मेडिकल जैसी जरूरी सेवाओं पर बंद का असर नहीं है।
जानिए क्या है पूरा मामला
कवर्धा के लोहारीडीह निवासी शिवप्रकाश उर्फ कचरू साहू की हत्या के शक में गांव वालों ने यहां के उपसरपंच रघुनाथ साहू के घर पर आग लगाकर उसे जिंदा जला दिया। 15 सितंबर रविवार को हुई इस घटना के दौरान गांव में लोगों ने पुलिस को घुसने नहीं दिया। पुलिस पर पथराव हुआ और जिले के SP अभिषेक पल्लव समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं।
कवर्धा में हुई मॉब लिंचिग में मृतक उप सरपंच रघुनाथ और शिव प्रकाश के बीच पुरानी रंजिश, पॉलिटिकल वॉर और वर्चस्व की लड़ाई का खुलासा हुआ। सीएम साय ने इस कवर्धा कांड के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। कबीरधाम जिले के SP अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय महोबे को हटा दिया गया है। गोपाल वर्मा को कबीरधाम का कलेक्टर बनाया गया है।
वहीं राजेश कुमार अग्रवाल अब जिले में SP की कमान संभालेंगे। कवर्धा लोहारीडीह हत्याकांड के बाद राजनांदगांव IG ने भी शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया। ASI कुमार मंगलम और महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता को सस्पेंड किया गया। इसके अलावा रेंगाखार थाने के निरीक्षक समेत पूरे 23 स्टाफ को लाइन अटैच कर दिया गया है।
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️
1 thought on “21 September Chhattisgarh closed: कवर्धा-कांड पर कांग्रेस का आज छत्तीसगढ़ बंद:रायगढ़ में बंद कराने निकले पूर्व विधायक CSP से भिड़े; बिलासपुर में दुकानदार से कांग्रेसियों की झड़प।”