Chhattisgarh crimes: छत्तीसगढ़ में गर्भवती गाय को पीट-पीटकर मार डाला बाड़ी में घुसी तो युवक ने पत्थर-डंडे से किया हमला; गौ-सेवकों ने घेरा थाना।

Chhattisgarh crimes: छत्तीसगढ़ में गर्भवती गाय को पीट-पीटकर मार डाला बाड़ी में घुसी तो युवक ने पत्थर-डंडे से किया हमला; गौ-सेवकों ने घेरा थाना।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक ने गर्भवती गाय को पीट-पीटकर मार डाला। गाय पर पत्थर से हमला किया। जब वह भागने लगी तो घेरकर डंडे से बुरी तरह पीटा। गाय को पीटने का CCTV फुटेज भी सामने आया है। मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है।

Chhattisgarh crimes: छत्तीसगढ़ में गर्भवती गाय को पीट-पीटकर मार डाला बाड़ी में घुसी तो युवक ने पत्थर-डंडे से किया हमला; गौ-सेवकों ने घेरा थाना।
Chhattisgarh crimes: छत्तीसगढ़ में गर्भवती गाय को पीट-पीटकर मार डाला बाड़ी में घुसी तो युवक ने पत्थर-डंडे से किया हमला; गौ-सेवकों ने घेरा थाना।

जानकारी के मुताबिक, महिमा नगर निवासी श्याम दास मानिकपुरी (32) मजदूरी करता है। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम करीब 5 बजे गर्भवती गाय पर श्याम दास ने हमला कर दिया। गाय की मौत का पता चलने पर गौ-सेवकों ने जमकर हंगामा किया।

गाय के बाड़ी में घुसने से था नाराज

बताया जा रहा है कि एक गाय श्याम दास के घर के पास आकर रोज बैठती थी। बारिश होती तो वह बाड़ी में घुस जाती। इसके कारण आरोपी और उसके घर के लोग परेशान थे। बुधवार को भी गाय उसकी बाड़ी में घुस गई। इसका पता चलते ही आरोपी ने गाय को दौड़ाया।

वह बाहर भागी तो आरोपी ने उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उस पर पत्थर भी फेंके। आरोपी है कि श्याम दास ने गाय को इतनी बुरी तरह पीटा कि वह गली में ही गिर पड़ी। कुछ देर में उसने दम तोड़ दिया।

गौ सेवकों ने मचाया हंगामा

रात में जब गौ सेवकों को गोवंश की हत्या की जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में लोग मोहल्ले मे पहुंच गए। वहां आसपास लगे CCTV कैमरे चेक किए तो उसने आरोपी युवक की क्रूरता दिखाई दी। इस पर गौ सेवक और भड़क गए।

वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी युवक गाय को पत्थर से मार रहा है। एक पत्थर गाय के मुंह पर मारता है, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ती है। घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मोहल्ले में हंगामा करने के बाद गौ सेवक बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए। वहां भी आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा करने लगे। काफी देर चले हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी श्याम दास के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

16 अगस्त को कांग्रेस का गौ-सत्याग्रह
इधर रायपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने गोवंश की हत्या पर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि, जिस तरह से लगातार भाजपा के लोग अपने आपको राष्ट्रभक्त बोलकर सर्टिफिकेट बांटते हैं, उनकी सरकार में लगातार को गौ हत्याएं हो रही हैं। गोवंश की मौतें हो रही हैं। अभी दो दिन पहले बलौदाबाजार के सड़कों पर एक दिन में 22 गोवंश की मौत हुई, 8 महीने में ऐसी कई मामले सामने आ चुके हैं।

इस वक्त पूरा गोवंश सड़कों पर है लगातार एक्सीडेंट की घटनाएं हो रही है। सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि कल 16 अगस्त को प्रदेशभर में हम गाय-बैल को लेकर सरकारी ऑफिस जाएंगे और शांतिपूर्वक हमारा विरोध प्रदर्शन रहेगा।

Home page-http://Duniyajagat.in

By Avijeet Wani

Name-Avijeet wani Dob-07/12/2002

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed