Balod news: छत्तीसगढ़ में महिला पार्षद को घसीटकर सड़क पर पटका, अतिक्रमण पर एक्शन से नाराज थीं महिलाएं; BJP दफ्तर में भी अटैक करने वाले थे।
अविजीत वानी ✍️
13 जुलाई 2024
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शुक्रवार को बीजेपी की महिला पार्षद को कुछ महिलाओं ने घर से घसीटकर सड़क पर लाकर पटक दिया। जिससे पार्षद बेहोश हो गई थी। उन्हें जमकर पीटा भी गया है। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। मामला गुरूर थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि शहर में अतिक्रमण पर कार्रवाई होने से नाराज महिलाओं ने बदसलूकी की। वारदात के वक्त कुछ सेकेंड पहले ही हाईवे से एक ट्रक तेज रफ्तार में गुजरा था। अगर थोड़ी सी भी चूक होती तो इस दौरान कोई बड़ा हादसा हो सकता था, जिसमें महिला पार्षद की जान भी जा सकती थी।
घटना के बाद पार्षद कुंती सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
घरवालों ने पार्षद को छुड़वाया
पार्षद को घर से खींचकर बाहर ले जाते देख उनके परिजन घबरा गए। वह भी महिलाओं के साथ-साथ बाहर निकले। महिलाओं ने जब पार्षद कुंती सिंह को सड़क पर पटका तो उनके परिवार वालों ने उन्हें छुड़ाया और वापस घर लेकर गए। इस दौरान कुंती बेहोश थीं, जिन्हें परिजन ने पानी पिलाया, तब जाकर वह होश में आईं।
जानिए क्यों उग्र हो गई महिलाएं ?
दरअसल, गुरुर नगर के बाजार चौक में निर्माणाधीन 45 परिसरों को पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर बुलडोजर से ढहा दिया है। परिसर से जुड़े लोग इस कार्रवाई से काफी गुस्से में हैं। उन्होंने सभी पार्षदों का दरवाजा खटखटाया और जो मिला उससे बदसलूकी की।
बीजेपी कार्यालय में भी हो सकता था हमला
बताया जा रहा है कि इन पार्षदों में प्रमुख रूप से कुंती सिंह शामिल रहीं, जिन पर महिलाओं ने हमला किया। इसके अलावा कुछ लोग बीजेपी कार्यालय भी पहुंचे थे, लेकिन वहां पर ताला लगा हुआ था। कहा जा रहा है कि लोग कार्यालय पर हमला करने के मंसूबों के साथ हाथों में पत्थर लेकर पहुंचे थे।
पार्षद के परिवार ने की कार्रवाई की मांग
पार्षद कुंती सिंह के पति ताम्रध्वज सिंह ने बताया कि यहां पर घटना के समय मैं नहीं था। इस घटना से हम काफी आहत हैं। ये ओछी राजनीति है, जिसका हम विरोध करते हैं। हम कानून के शरण में गए हैं। हमें उम्मीद है कि न्याय जरूर मिलेगा। पत्नी के साथ गलत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मामले में गुरुर थाना प्रभारी दिनेश कुर्रे ने बताया कि पार्षद कुंती सिंह ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। CCTV फुटेज और परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Home page-http://Duniyajagat.in
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️