Balodabazar news: कहीं फिर न सुलग जाए बलौदाबाजार, सोशल मीडिया पर इस तरह से रखी जा रही है नजर।H2 H3 H4

a man sitting at a desk with computers
Balodabazar news: कहीं फिर न सुलग जाए बलौदाबाजार, सोशल मीडिया पर इस तरह से रखी जा रही है नजर।

Balodabazar news: कहीं फिर न सुलग जाए बलौदाबाजार, सोशल मीडिया पर इस तरह से रखी जा रही है नजर।

अविजीत वानी ✍️
23 जून 2024
Chhattisgarh news: बलौदाबाजार जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन और पुलिस पैनी नजर रखे हुए हैं. जिसके तहत प्रशासन को बड़ी सफलता मिल रही है. जिला स्तरीय सोशल मीडिया निगरानी समिति ने अब तक (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप और एक्स की आईडी) से संबंधित 55 संदिग्ध प्रकरणों की पहचान कर एसडीएम के माध्यम से एसडीओपी को भेजा हैछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार (Balodabazar) में 10 जून को हुई आगजनी और हिंसा की घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस सोशल मीडिया ( Social Media)पर लगातार नजर रख रही है. बलौदाबाजार के नए कलेक्टर दीपक सोनी (Deepak Soni) ने जिले का पदभार संभालते ही जिला स्तरीय सोशल मीडिया निगरानी समिति का गठन किया था, जिसने अब तक 55 मामले बनाए हैं. इन में से तीन व्यक्तियों पर अपराध दर्ज किया गया जा चुका है.

सोशल मीडिया प्रोफाइल खंगालने में जुटी टीम

बलौदाबाजार जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन और पुलिस पैनी नजर रखे हुए हैं. जिसके तहत प्रशासन को बड़ी सफलता मिल रही है. जिला स्तरीय सोशल मीडिया निगरानी समिति ने अब तक (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप और एक्स की आईडी) से संबंधित 55 संदिग्ध प्रकरणों की पहचान कर एसडीएम के माध्यम से एसडीओपी को भेजा है. इसमें साइबर पुलिस और थाना प्रभारियों की मदद से 3 व्यक्तियों पर अपराध दर्ज किया गया है. इसके साथ ही गुरुवार को अन्य 4 व्यक्तियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू की गई.

भड़काऊ पोस्ट से बचने की अपील

बता दें कि अनुविभाग बलौदा बाजार में 49 प्रकरण, कसडोल में 5 और सिमगा का एक प्रकरण सामने आए हैं. साइबर सेल ने लगातार संदिग्ध आईडी की पहचान के लिए गूगल, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सप कंपनियों से संपर्क किया है. जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले वासियों से सोशल मीडिया पर भड़काऊ कंटेन्ट पोस्ट करने से बचने की अपील की है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि किसी भी व्यक्ति का पोस्ट भड़काऊ या सामजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने वाला मिलता है तो निश्चित ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.बता दें कि कानून और व्यवस्था के संदर्भ में सोशल मीडिया के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर बलौदाबाजार जिले के सम्बन्ध में चल रही गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है. यहां नकारात्मक गतिविधि संबंधी लेखों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए जिला स्तरीय सोशल मीडिया निगरानी समिति का गठन किया गया है. जिसके जरिए सोशल मीडिया में नकारात्मक लेखों, तथ्यों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. गैरकानूनी और आपत्तिजनक पोस्ट, कमेंट्स आदि पाए जाने पर समिति की ओर से प्रतिदिन जानकारी संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी और संबंधित अनुविभागीय पुलिस अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के लिए भेजी जा रही है.

Home page-http://Duniyajagat.in

और ऐसे ही न्यूज़ देखने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करे।ग्रुप जॉइन लिंक..👇
https://chat.whatsapp.com/Dyn0y4D3sWM17nIryKQXma

 

By Avijeet Wani

Name-Avijeet wani Dob-07/12/2002

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed