Chhattisgarh Tourism place: सावन आया झूम के, चलिए आए घूम के छत्तीसगढ़ में है ये 5 बेस्ट टूरिस्ट प्लेस, मानसून को बनाएगा यादगार…
अविजीत वानी ✍️
28 जून 2024
बिलासपुर शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. बिलासपुर के पास ऐसी कई जगहें हैं, जहां आप घूमने जा सकते हैं. आज duniyajagt.in आपको बिलासपुर के पास स्थित 5 ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप बारिश के मौसम में घूमने जा सकते हैं.
1. खुटाघाट बांध बिलासपुर से 30 किलोमीटर दूर रतनपुर में स्थित है. यहां आप आसानी से अपने वाहन से पहुंच सकते हैं. यहां देखने के लिए सुंदर नजारे मिलेंगे. बारिश के मौसम में यह जगह और खूबसूरत हो जाती है. यहां आस-पास आपको खाने-पीने की छोटी दुकानें भी मिल जाएंगी. यह जगह फैमिली और दोस्तों के साथ जाने के लिए बेहतरीन है.
2
2. कोटा बांध बिलासपुर से कोटा मार्ग पर लगभग 35 किलोमीटर दूर है. यहां जाने का रास्ता बेहद आसान है. यहां पहुंचकर आपको सुंदर प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे. कोटा बांध में आप जहां तक देखेंगे, वहां तक आपको पानी नजर आएगा. बारिश में ये जगह और खूबसूरत हो जाती है. यहां आप फैमिली या दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने जा सकते हैं.
3. भैंसझार बांध बिलासपुर के बेहद नजदीक है. इसकी दूरी शहर से मात्र 20 किलोमीटर है. बिलासपुर रतनपुर मार्ग पर हाइवे से होते हुए आप यहां पहुंच सकते हैं. यह बांध बारिश के मौसम में देखने योग्य होता है. यहां आप अपना सारा सामान लेकर जा सकते हैं और यहीं खाना बना सकते हैं, साथ ही पिकनिक मना सकते हैं. बारिश में यहां जल का बहाव तेज होता है, इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है
4. बिलासपुर से लगभग 55 किलोमीटर दूर रतनपुर के आगे बोईरपड़ाव गांव में खोंधरा नेचर कैंप है. यहां प्राकृतिक जल स्रोत के पास नगर निगम की ओर से कैंप बनाए गए हैं, जहां आप स्टे बूक कर सकते हैं. इसकी बुकिंग बिलासपुर निगम से ही होती है. यहां पहुंचने का रास्ता भी आपको पसंद आएगा, क्योंकि यहां आप जंगल के बीच से होकर जाते हैं. इस जगह पर आर प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं.
और ऐसे ही न्यूज़ देखने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करे।ग्रुप जॉइन लिंक..👇
https://chat.whatsapp.com/Dyn0y4D3sWM17nIryKQXma
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️