FSSAI RAID: बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए 21 अवैध वेंडर प्रशासन ने ठोका 15 हजार का जुर्माना, बिना परमिट खाद्य सामग्री बेचने पर एक्शन।

FSSAI RAID: बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए 21 अवैध वेंडर प्रशासन ने ठोका 15 हजार का जुर्माना, बिना परमिट खाद्य सामग्री बेचने पर एक्शन।

FSSAI RAID: बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए 21 अवैध वेंडर प्रशासन ने ठोका 15 हजार का जुर्माना, बिना परमिट खाद्य सामग्री बेचने पर एक्शन।
FSSAI RAID: बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए 21 अवैध वेंडर प्रशासन ने ठोका 15 हजार का जुर्माना, बिना परमिट खाद्य सामग्री बेचने पर एक्शन।

अविजीत वानी 🖋️
06 अगस्त 2024

दक्षिण पूर्व रेलवे बिलासपुर जोन के जंक्शन प्लेटफार्म पर 21 अनाधिकृत वेंडर पकड़े गए। इन पर 15 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया। रेलवे प्रशासन का दावा है कि अधिकृत वेंडर गाड़ियों और स्टेशनों में गुणवत्तायुक्त खानपान की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक स्टेशनों और गाड़ियों में यात्रियों को उपलब्ध कराई गई खानपान की गुणवत्ता को बरकरार रखने लगातार सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं रेलवे प्रशासन को अनाधिकृत वेंडिंग की शिकायत भी समय-समय पर मिलती रहती है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है।

बिलासपुर स्टेशन में औचक निरीक्षण किया गया

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देश पर मंडल वाणिज्य विभाग ने प्रमुख स्टेशनों में अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 3 अगस्त को सहायक वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) अनुपम दत्ता व सहायक वाणिज्य प्रबंधक (गुड्स) रवीन्द्र शर्मा के नेतृत्व में बिलासपुर स्टेशन में औचक निरीक्षण किया गया।

बिना प्लेटफार्म परमिट के खाद्य सामग्री नहीं बेचने की हिदायत

खानपान जांच अभियान के दौरान 21 अनाधिकृत वेंडर पकड़े गए, जिन पर रेलवे ने जुर्माने की कार्रवाई की है। सभी केटरिंग संचालकों को बिना प्लेटफार्म परमिट के प्लेटफार्म और गाड़ियों में खाद्य सामग्री नहीं बेचने की सख्त हिदायत दी गई। मंडल रेल प्रशासन ने कहा कि अनाधिकृत वेंडिंग को पूर्णतः बंद करने के लिए वह प्रतिबद्ध है। ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ।

Home page-http://Duniyajagat.in

By Avijeet Wani

Name-Avijeet wani Dob-07/12/2002

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed