छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा पर साहू समाज ने तीनों परिवार को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की है। साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कवर्धा SP रहे डॉ. अभिषेक पल्लव पर FIR कर बर्खास्त करने की मांग की है। सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है।
साथ ही स्थानीय साहू समाज संघ ने भी प्रशांत साहू की मौत के मामले में दोषी पुलिस वालों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है। समाज ने शिवप्रकाश और रघुनाथ की मौत की न्यायिक जांच भी मांगी है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
लोहरीडीह में हुई घटना में तीनों मृतक साहू समाज से ही हैं, इसलिए रविवार को 16 सदस्यीय सामाजिक जांच टीम लोहारीडीह पहुंची। टीम ने तीनों ही मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर घटना का सिलसिलेवार ब्योरा लिया और मौजूदा हालातों पर चर्चा की।
छत्तीसगढ़ साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने दुनियाजगत डॉट इन से बातचीत में बताया कि लोहारीडीह में हुई घटना दो परिवारों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुई।
शिवप्रकाश की मौत को लेकर अफवाह फैलाई गई कि रघुनाथ साहू ने ही उसकी हत्या की है। जिसके चलते गांव वाले आक्रोशित हुए और फिर रघुनाथ की घर में आगजनी के चलते मौत हो गई।
वहीं इस मामले में गांव के 161 लोगों पर एफआईआर की गई और 70 लोगों को अरेस्ट किया गया है। उन्हीं में प्रशांत साहू भी शामिल था जिसकी मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। घटना को समाज ने प्रशासन की नाकामी बताया है।
प्रशांत साहू का बेटा हुआ अनाथ
भुनेश्वर साहू के मुताबिक प्रशांत की मौत के बाद उसका 8 साल का बेटा अनाथ हो गया है। क्योंकि प्रशांत की पत्नी की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है।
परिवार में और ऐसा कोई सक्षम सदस्य नहीं है, जो बच्चे का पालन पोषण कर सके इसलिए सरकार से बच्चे की पढ़ाई, सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग रखी गई है।
डिप्टी सीएम के दिए 10 लाख को नाकाफी बताया
सामाजिक जांच टीम के जाने से पहले ही प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव, मृतक प्रशांत साहू के घर पहुंच कर उसकी मां से मुलाकात की।
उन्हें 10 लाख रुपए का चेक दिया और शोक संवेदना जताई। हालांकि समाज ने इसे नाकाफी बताते हुए 50 लाख देने की मांग रखी है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निर्देश पर प्रशासन ने गांव में राशन सामग्री के पैकेट्स बांटे। विजय शर्मा ने कहा कि, गांव में स्थिति सामान्य होते तक ग्रामीणों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएम ने घटना के हर पहलुओं की बारीकी और पूरी संवेदनशीलता के साथ जांच के निर्देश दिए हैं। शिवप्रकाश की मौत हो या रघुनाथ साहू की या फिर प्रशांत साहू की सभी की जांच अलग-अलग की जाएगी।
क्या था पूरा मामला
कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में रहने वाले शिवप्रसाद साहू की लाश 15 सितंबर को एमपी-सीजी बॉर्डर में मध्यप्रदेश की सीमा के भीतर एक पेड़ से टंगी हुई मिली थी।
मृतक शिवप्रकाश और लोहारीडीह के उपसरपंच रघुनाथ साहू के बीच पुरानी रंजिश थी। ऐसे में शिवप्रकाश की हत्या के शक में गांव के कई लोगों ने मिलकर रघुनाथ का घर जला दिया।
बचने की कोशिश में रघुनाथ कच्चे मकान में जा छिपा था और वहां भी लोगों ने आग लगा दी। जिससे रघुनाथ की जिंदा जलकर मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की। 161 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई, जबकि 70 से ज्यादा लोग अरेस्ट किए गए। इस घटना में नया मोड़ तब आया जब आरोपी प्रशांत साहू की पुलिस थाने में मौत हो गई।
मौत की वजह पुलिस पुरानी बीमारी को बताती रही लेकिन जब शरीर में पिटाई के निशान दिखाई दिए। उसके बाद ये साफ हो गया कि पुलिस की बेरहमी से की गई पिटाई के बाद ही प्रशांत की मौत हुई है।
घटना के बाद IPS एएसपी विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया गया और इसके एक दिन बाद ही कवर्धा जिले के SP अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय महोबे को हटा दिया गया।
ASI कुमार मंगलम और महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता को सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा रेंगाखार थाने के निरीक्षक समेत पूरे 23 स्टाफ को लाइन अटैच कर दिया गया है।
Home page – http://Duniyajagat.in
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️
Balrampur News: बंद प्लांट से लगे खेत में 3 खोपड़ी-हड्डियां मिली:छत्तीसगढ़ में लापता मां-बेटी, बेटे…
Sargao News: मुंगेली के सरगांव में आज बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार की चपेट…
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार शिक्षक आज हड़ताल पर:वेतन विसंगति, पदोन्नति सहित…
CYCLONE DANA ALERT: 8 जिलों में यलो अलर्ट...गिर सकती है बिजली तूफान 'दाना' के असर…
Ambikapur Airport: पीएम मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन: अब अंबिकापुर भी भरेगा…
Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…
View Comments