Madku Basin News: ग्राम पंचायत बासीन में शनिवार को जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
दुनियाजगत डॉट इन | सरगांव
ग्राम पंचायत बासीन में शनिवार को जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही 72 हजार रुपए जब्त किए। मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली कि बासीन गांव में जुआरी जुआ खेल रहे है।
मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने अजीत प्रजापति (32 साल) निवासी सिरगिटटी, परमेश्वर यादव (34 साल) निवासी चकरभाठा, मनोज श्रीवास्तव (62 साल) निवासी पाली, अमन कुमार खाण्डेकर (24 साल) निवासी लाटा, देवेन्द्र कुमार (40 साल) निवासी सरकण्डा,
सुशील महंत (36 साल) निवासी पाली, विरेन्द्र आटले (48 साल) निवासी दयालबंद बिलासपुर, संजय जायसवाल (45 साल) निवासी पाली और संजय सिंह (49 साल) निवासी बिलासपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 72 हजार रुपए जब्त किए।
यह भी पढ़े- chhattisgarh richest person: छत्तीसगढ़ के सात कारोबारियों ने देश के अमीरों की सूची में बनाई अपनी जगह।
Home page-http://Duniyajagat.in
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️
1 thought on “Madku Basin News: ग्राम पंचायत बासीन में शनिवार को जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।”