Swine flu in Bilaspur: बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से सातवीं मौत:नहीं थम रहा कहर, 10 की हालत गंभीर, बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम, 10 की हालत गंभीर।

Swine flu in Bilaspur: बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से सातवीं मौत:नहीं थम रहा कहर, 10 की हालत गंभीर, बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम, 10 की हालत गंभीर।
Swine flu in Bilaspur: बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से सातवीं मौत:नहीं थम रहा कहर, 10 की हालत गंभीर, बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम, 10 की हालत गंभीर।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से लगातार दूसरे दिन मौत का सिलसिला जारी है। गुरुवार को बुजुर्ग महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, 10 मरीजों की हालत गंभीर हैं, जिनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है। अब तक यहां सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 145 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 45 केस एक्टिव हैं।

सरकंडा के राजस्व कॉलोनी में रहने वाली 59 वर्षीया महिला को सर्दी खांसी और बुखार की समस्या थी। लगातार कई दिनों तक के तबीयत ठीक नहीं होने पर उन्हें 2 सितंबर को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के बाद में उनकी स्थिति नहीं सुधर रही थी। स्वाइन फ्लू के लक्षण नजर आने पर उनका स्वाइन फ्लू टेस्ट किया गया। जिसमें स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई। बीती रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़े- Sarguja crimes: पिता की लाश पड़ी रही, संपत्ति के लिए बेटों में जमकर मारपीट : अंतिम संस्कार से पहले लहूलुहान होकर थाने पहुंचे दोनो भाई।

एक दिन पहले भी महिला की हुई थी मौत

अपोलो अस्पताल में भर्ती 59 साल की पॉजिटिव बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। सरकंडा के राजस्व कॉलोनी में रहने वाली 59 वर्षीया महिला को सर्दी खांसी और बुखार की समस्या थी।

10 मरीजों की हालत गंभीर

स्वाइन फ्लू पीड़ितो के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बिलासपुर के अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी स्वाइन फ्लू के मरीज लगातार सामने आ रहे है। जिले की बात करें तो अब तक 145 मरीज मिल चुके हैं। वहीं इलाज के दौरान अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी, जिनमें तीन दूसरे जिले के रहने वाले थे उन्हें इलाज के लिए यहां अस्पताल में भर्ती किया गया था। जबकि शहर के सात मरीजों की स्वाइन फ्लू से जान जा चुकी है। वहीं निजी अस्पताल में भर्ती 10 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

स्वास्थ्य महकमा उदासीन, नियंत्रण के सारे दावे फेल

तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में स्वाइन फ्लू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। वहीं बीमारी पर नियंत्रण के प्रयास और दावे फेल साबित हो रहे हैं। मौजूदा स्थिति में शहरी क्षेत्र के हर बड़े मोहल्ले से इसके मरीज मिल चुके हैं। साफ है कि रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठाया गया तो और लोग भी इससे संक्रमित हो जाएंगे। हालांकि नियंत्रण टीम को मरीज के संपर्क में आने वालों को स्वाइन फ्लू जांच करने का निर्देश दिया गया है, ताकि इनमे से यदि कोई संक्रमित मिलता है, तो उसका उपचार कर इस संक्रमित को नियंत्रण में लाया जा सके।

https://chat.whatsapp.com/L50k0RNQZmC10nmziE0wLuhttps://www.instagram.com/duniyajagat.in?igsh=MWRxODc3MXdjaHNjaQ%3D%3D&utm_source=qrhttps://t.me/duniyajagat

By Avijeet Wani

Name-Avijeet wani Dob-07/12/2002

Related Post

One thought on “Swine flu in Bilaspur: बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से सातवीं मौत:नहीं थम रहा कहर, 10 की हालत गंभीर, बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम, 10 की हालत गंभीर।”
  1. […] में पानी की टंकी के नीचे नींव में दबा मिला। शुक्रवार को पुलिस ने पानी की टंकी को ढहाया और […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed