athletics paralympics: मेडल टैली में भारत ने USA-जापान को पछाड़ा, 31 अगस्त को ये खिलाड़ी होंगे एक्शन में।

पेरिस पैरालंपिक 2024 में दूसरे दिन 4 मेडल जीतने के बाद भारतीय पैरा एथलीट की नजरें तीसरे दिन भी मेडल जीतने पर होंगी। तीसरे दिन भारतीय पैरा एथलीट शूटिंग, एथलेटिक्स और तीरंदाजी जैसे इवेंट में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

athletics paralympics: मेडल टैली में भारत ने USA-जापान को पछाड़ा, 31 अगस्त को ये खिलाड़ी होंगे एक्शन में।
athletics paralympics: मेडल टैली में भारत ने USA-जापान को पछाड़ा, 31 अगस्त को ये खिलाड़ी होंगे एक्शन में।

पेरिस। पेरिस पैरालंपिक में भारतीय पैरा एथलीट ने शानदार आगाज किया। दूसरे ही दिन भारत ने 1 गोल्ड सहित 4 मेडल अपनी झोली में डाले। इसमें 3 मेडल शूटिंग से आए और एक मेडल एथलेटिक्स से आया। शूटिंग में अवनी लेखरा ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही इतिहास रचा। उन्होंने महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। इस तरह वह लगातार 2 पैरालंपिक में गोल्ड जीतने में कामयाब रहीं। इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया।

दूसरी तरफ, मनीष नरवाल ने पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच 1) इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। वहीं, प्रीति पाल ने महिलाओं की T35 कैटेगिरी की 100 मीटर रेस में 14.21 सेकेंड के पर्सनल बेस्ट समय से ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को पैरालंपिक की ट्रैक इवेंट में पहला एथलेटिक्स मेडल दिलाया। भारत ने 1984 चरण से एथलेटिक्स में जो भी मेडल जीते हैं, वे सभी फील्ड इवेंट में मिले।

पेरिस पैरालंपिक में तीसरे दिन शनिवार को भारत का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार) इस प्रकार है:-

निशानेबाजी

  • पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 (क्वालीफिकेशन): स्वरूप महावीर उन्हालकर – दोपहर 01:00 बजे
  • महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 (क्वालीफिकेशन): रूबीना फ्रांसिस – दोपहर 03.30 बजे

ट्रैक साइकिलिंग:

  • महिलाओं की 500 मीटर टाइम ट्रायल सी1-3 (क्वालीफिकेशन): ज्योति गडेरिया – दोपहर 01.30 बजे
  • पुरुषों की 1,000 मीटर टाइम ट्रायल सी1-3 (क्वालीफिकेशन): अरशद शेख – दोपहर 01.49 बजे

नौकायन:

  • मिश्रित पीआर3 डबल स्कल्स (रेपेचेज): भारत (अनीता और नारायण कोंगनापल्ले) – दोपहर 03.00 बजे

तीरंदाजी

  • महिला कंपाउंड (1/8 एलिमिनेशन 2): सरिता देवी बनाम एलोनोरा सारती (इटली) – शाम 07.00 बजे
  • महिला कंपाउंड (1/8 एलिमिनेशन 8): सरिता देवी बनाम मारियाना ज़ुनिगा (चिली) – शाम 08.59 बजे

एथलेटिक्स

  • पुरुष भाला फेंक एफ57 (मेडल इवेंट): प्रवीन कुमार – रात 10.30 बजे

पेरिस पैरालंपिक के दूसरे दिन शुक्रवार (30 अगस्त) को मेडल टैली में भारत 10वें स्थान पर रहा। अब देखना होगा कि भारत की झोली में तीसरे दिन कितने मेडल आते हैं। बता दें, भारत ने पैरालंपिक गेम्स में अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है जिसमें 84 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 52 पुरुष और 32 महिलाएं हैं।

पेरिस पैरालंपिक 2024 मेडल टैली 

1-चीन: 11 मेडल (गोल्ड-5, सिल्वर-4, ब्रॉन्ज-2)

2-ब्रिटेन: 7 मेडल (गोल्ड-2, सिल्वर-4, ब्रॉन्ज-1)

3-इटली: 9 मेडल (गोल्ड-2, सिल्वर-2, ब्रॉन्ज-5)

4-ब्राजील: 6 मेडल (गोल्ड-2, सिल्वर-1, ब्रॉन्ज-3)

5-ऑस्ट्रेलिया: 5 मेडल (गोल्ड-2, सिल्वर-1, ब्रॉन्ज-2)

6-कोलंबिया: 2 मेडल (गोल्ड-0, सिल्वर-0, ब्रॉन्ज-2)

6-नीदरलैंड: 2 मेडल (गोल्ड-0, सिल्वर-0, ब्रॉन्ज-2)

8-उज्बेकिस्तान: 4 मेडल (गोल्ड-1, सिल्वर-2, ब्रॉन्ज-1)

9-फ्रांस: 3 मेडल (गोल्ड-1, सिल्वर-2, ब्रॉन्ज-0)

10-भारत: 4 मेडल  (गोल्ड-1, सिल्वर-1, ब्रॉन्ज-2)

Home page-http://Duniyajagat.in

https://chat.whatsapp.com/L50k0RNQZmC10nmziE0wLuhttps://www.instagram.com/duniyajagat.in?igsh=MWRxODc3MXdjaHNjaQ%3D%3D&utm_source=qrhttps://t.me/duniyajagat

By Avijeet Wani

Name-Avijeet wani Dob-07/12/2002

Related Post

3 thoughts on “athletics paralympics: मेडल टैली में भारत ने USA-जापान को पछाड़ा, 31 अगस्त को ये खिलाड़ी होंगे एक्शन में।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed